Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
02-Aug-2023

रामकृष्ण पटेल को पार्टी जॉइन कराने के बाद घिर गई भाजपा MP में भाजपा हरदा के रामकृष्ण पटेल को पार्टी जॉइन कराने के बाद घिर गई है। कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर भी सवाल उठाना शुरू कर दिए हैं। कांग्रेस का कहना है कि जिसे कोर्ट सेक्स रैकेट केस में 3 साल की सजा दे चुकी है CM ने उसे पार्टी में धूमधाम से शामिल कराया। रामकृष्ण पटेल को मध्यप्रदेश सरकार में कृषि मंत्री कमल पटेल ने मंगलवार को CM हाउस ले जाकर पार्टी जॉइन कराई। मुख्यमंत्री की मौजूदगी में पटेल ने सदस्यता ग्रहण की। वे हरदा से पूर्व कांग्रेस विधायक नन्हे सिंह पटेल के बेटे हैं। हरदा कृषि मंत्री का गृह क्षेत्र भी है। चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने भी तैयारियां तेज कर दी एमपी में इस साल होने वाले चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने भी तैयारियां तेज कर दी हैं. इस कड़ी में आज से प्रदेश में आज से मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य शुरू हो रहा है. इसके तहत मतदाता सूची में नए नाम जोड़ने हटाने और संशोधन के लिए विशेष अभियान चलेगा. आयोग की ओर से 31 अगस्त तक अभियान चलाया जाएगा. इसके अलावा विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान हो इसके लिए आज से जागरूकता अभियान की शुरुआत भी हो रही है. इंदौर के व्यापारी की पत्नी क्रूज से गिरी मौत इंदौर के होटल व्यापारी जाकेश साहनी की पत्नी रीता सिंगापुर में क्रूज से गिर गईं। समुद्र में डूबने से उनकी मौत हो गई। वे पति के साथ अपना जन्मदिन मनाने के लिए मलेशिया और सिंगापुर घूमने गई थीं। रीता साहनी (64) और उनके पति जाकेश साहनी (70) सिंगापुर में स्पेक्ट्रम ऑफ द सीज क्रूज से पेनांग से सिंगापुर लौट रहे थे। रीता का जन्मदिन मनाने के बाद वे अपने रूम में जाकर सो गए। जाकेश जब सोकर उठे तो पत्नी रीता लापता थीं। जबलपुर में 6.61 इंच बारिश शाम तक 11 जिलों में अलर्ट बुधवार शाम तक के लिए जबलपुर दमोह छतरपुर सतना रीवा पन्ना कटनी अनूपपुर मंडला शहडोल और उमरिया में तेज बारिश का अलर्ट है। इन जिलों में बिजली भी गिर सकती है। बाकी जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। सीनियर मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि ट्रफ लाइन हिमालय की तरफ शिफ्ट हो गई है। कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इन दोनों के प्रभाव से प्रदेश के पूर्वी हिस्से में अगले तीन दिन तक बारिश का असर रहेगा। सागर शहडोल और रीवा संभाग के जिलों में तेज बारिश भी हो सकती है।