Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
01-Aug-2023

#hindinews #mpnews #nagarnikay चुनावी साल में सभी विभागों के कर्मचारी अपनी लंबित मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं इसी कड़ी में मंगलवार को नगरीय निकाय में काम करने वाले अधिकारी कर्मचारी एकदिवसीय आंदोलन पर रहे । प्रांत अध्यक्ष सुरेंद्र सोलंकी के नेतृत्व में सभी कर्मचारियों ने अघोषित वेतन कटौती नियमितीकरण समेत चार मांगों को लेकर नगरीय प्रशासन विभाग के प्रदेश मुख्यालय पर धरना दिया । राजधानी के छे नंबर स्थित नगरीय प्रशासन के प्रदेश मुख्यालय पर सुबह से ही हजारों कर्मचारी एकत्रित हो गए और अपनी 4 सूत्री की लंबित मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन दर्ज कराते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । कर्मचारियों की मांग है कि अब उन्हें आश्वासन नहीं बल्कि आदेश चाहिए और अगर 3 अगस्त तक उन्हें आदेश नहीं मिले तो फिर वह अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे । गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में करीब डेढ़ लाख से ज्यादा नगरीय प्रशासन में काम करने वाले कर्मचारी हैं और अगर यह कर्मचारी हड़ताल पर जाते हैं तो फिर साफ सफाई से लेकर वार्ड स्तर पर होने वाले सारे कामकाज ठप हो जाएंगे ।