Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
01-Aug-2023

सक्सेसफुल होने के लिए तरह-तरह की सलाह दिया करते थे। हालांकि उन्होंने हमेशा ऐसी किसी भी सलाह को नजरअंदाज किया। इस दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि लोग उन्हें मजबूत PR बनाने के लिए बड़े एक्टर्स को डेट करने के लिए कहते थे हालांकि उन्होंने सक्सेसफुल होने के लिए कभी भी यह रास्ता नहीं अपनाया। कामना पाठक बोलीं- मौका मिला तो शो पर लौटूंगी टीवी सीरियल ‘हप्पू की उलटन पलटन’ में रज्जो के किरदार से घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली कामना पाठक ने शो छोड़ दिया है। अब इस शो में उनकी जगह गीतांजलि मिश्रा आ रही है। उन्होंने सीरियल छोड़ने का कारण रोड एक्सीडेंट बताया जिससे अभी भी वे सदमे में हैं। बिपाशा ने फैमिली के साथ गोवा में मनाया वेकेशन बिपाशा बसु हाल ही में फैमिली के साथ गोवा वेकेशन पर निकली थीं। एक्ट्रेस ने वेकेशन के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें वह अपने पति एक्टर करण सिंह ग्रोवर और अपनी 8 महीने की बेटी देवी के साथ गोवा में मस्ती करते हुए नजर आईं। लोकसभा में भी पास हुआ सिनेमैटोग्राफ बिल राज्यसभा के बाद अब लोकसभा में भी सिनेमैटोग्राफ संशोधन बिल पास हो गया है। यह बिल सिनेमैटोग्राफ एक्ट 1952 में संशोधन की मांग करता है। इस पर बोलते हुए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि उनकी सरकार इस बिल के जरिए पाइरेसी को रोकने का काम करेगी। अनुराग ठाकुर ने कहा कि पाइरेसी एक कैंसर के समान है हम इसे जड़ से मिटाने की कोशिश कर रहे हैं।