Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
01-Aug-2023

महादेव की सवारी में बंटा भांग का प्रसाद 40 बीमार 8 बच्चों समेत 40 लोगों को हो गया नशा आगर मालवा में भांग का प्रसाद खाने से करीब 40 लोगों की तबीयत बिगड़ गई। ये सभी सोमवार रात को महादेव की शाही सवारी में शामिल हुए थे। सवारी निकालने के दौरान भांग मिला प्रसाद बांटा गया था। ज्यादा तबीयत बिगड़ने पर 15 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाकी का घर में ही उपचार किया गया। अब सभी स्वस्थ हैं। इंदौर फर्जी मार्कशीट कांड; डॉक्टर की डिग्री भी छापकर बांट दी इंदौर की विजय नगर पुलिस ने फर्जी मार्कशीट/डिग्री कांड में अब तक पांच युवकों को हिरासत में ले रखा है। सभी से अलग-अलग पूछताछ की गई। इनसे खुलासा हुआ है कि आरोपी दिनेश तिरोले फर्जी मार्कशीट बनाकर देता था। उज्जैन के घटि्टया का मनीष राठौर भी उससे मिला हुआ है। उज्जैन बेल्ट में फर्जी मार्कशीट चाहने वाले स्टूडेंट्स को वही इंदौर में दिनेश के पास भिजवाता था। दोनों को पकड़ा जा चुका है। ये लोग डॉक्टर की डिग्री भी छाप चुके हैं। 5जी तकनीक -2 मिनट में बनने वाला ऑनलाइन रेल टिकट 20 सेकंड में बनेगा सितंबर से अगर आप भोपाल में ऑनलाइन रेल टिकट बनवाएंगे तो आपका 100 सेकंड का समय बचेगा। अब तक डेढ़ से दो मिनट में बनने वाले ऑनलाइन रेल टिकट 20-22 सेकंड में बन जाएंगे। कई बार सर्वर डाउन होने पैसा अटकने जैसी समस्याओं से यात्री परेशान होते हैं। 5जी तकनीक आधारित नेक्स्ट जेनरेशन टिकट सिस्टम लागू होते ही इन समस्याओं से भी निजात मिलेगी। देवास में 35 मुस्लिम परिवार बने सनातनी देवास जिले के नेमावर तीर्थ में सोमवार को 35 मुस्लिम परिवारों ने सनातन धर्म में वापसी की। करीब 190 लोगों ने संतों की उपस्थिति में हिंदू धर्म अपनाया। ये लोग घुमंतू समाज से हैं। अभी खातेगांव तहसील के गांव जामनेर में रहते हैं। इधर खंडवा में रहने वाले आदिल पठान ने सनातन धर्म अपनाकर आदित्य आर्य नाम कर लिया है। चंबल का जलस्तर बढ़ा किनारे के गांव खाली कराने के आदेश मध्यप्रदेश में 8 अगस्त के बाद तेज बारिश का दौर फिर शुरू हो सकता है। अभी दो सिस्टम पूर्वी हिस्से में बारिश करा रहे हैं। नमी की वजह से लोकल सिस्टम से भी हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने रीवा सतना समेत 12 जिलों में अगले 24 घंटे के लिए तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।