Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
29-Jul-2023

नरोत्तम ने रोकी CM की गाड़ी कहा आपके मेहमानों से होती है परेशानी| EMS TV 29-Jul-2023 #hindinews #congressnews #bjp कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरामैया के घर के बाहर शुक्रवार को एक बुजुर्ग ने उनकी गाड़ी रोक ली। बुजुर्ग CM सिद्धारमैया के पड़ोसी हैं। उनकी शिकायत थी कि मुख्यमंत्री से मिलने आने वाले मेहमान चाहे जहां अपनी गाड़ियां खड़ी कर देते हैं जिनसे उनके परिवार को वाहन निकालने में परेशानी होती है। बुजुर्ग का नाम नरोत्तम है। उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों से यह सब परेशानी हमारा परिवार झेल रहा है। अब हम तंग आ गए हैं। नरोत्तम की शिकायत सुनकर सिद्धारमैया ने अपने सुरक्षाकर्मियों को निर्देश दिए कि गाड़ियां बेतरतीब खड़ी न हों। यहां आने वालों की वजह से किसी को परेशानी नहीं होनी चाहिए। गौरतलब है कि CM की गाड़ी रोकने वाले बुजुर्ग नरोत्तम का घर बेंगलुरु के कुमारकृपा रोड पर है। सिद्धारमैया का घर नरोत्तम के घर के ठीक सामने है। यह मुख्यमंत्री का ऑफिशियल बंगला नहीं है। ये नेता विपक्ष का बंगला है। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा अभी मुख्यमंत्री आवास में रह रहे थे। सिद्धारमैया अगस्त में इसमें शिफ्ट हो जाएंगे।