Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
29-Jul-2023

फिल्म गदर 2 की रिलीज से पहले अमीषा और सन्नी का वीडियो वायरल फिल्म रिलीज से पहले अमीषा और सन्नी का वीडियो वायरल सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म गदर 2 इन दिनों रिलीज से पहले ही सुर्खियों में है। हाल ही में फिल्म का एक बट्स वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें सनी और अमीषा फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा के साथ शूटिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में सनी और अमीषा के अलावा पूरे क्रू मेंबर्स भी दिखाई दे रहे हैं। इस BTS वीडियो में दोनों स्टार्स हंसी- मजाक करते हुए भी नजर आए। वीडियो के आखिरी में अमीषा उड़ जा काले कावा सॉन्ग भी गाते हुए भी दिखाई दीं। रिलीज के पहले दिन 11.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने रिलीज के पहले दिन 11.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। फिल्म के लिए यह शानदार ओपनिंग कही जा सकती है। बिना किसी हॉलीडे के भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है। रणवीर सिंह की पिछली दो फिल्मों का ओपनिंग डे रिकॉर्ड देखें तो रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने बेहतर प्रदर्शन किया है। आज फिल्म स्टार संजय दत्त 64 साल के हो चुके आज फिल्म स्टार संजय दत्त 64 साल के हो चुके हैं। 29 जुलाई 1959 को संजय दत्त का जन्म बॉम्बे में हुआ। लीजेंड्री एक्टर सुनील दत्त और नरगिस दत्त के बेटे संजय ने महज 34 साल की उम्र में वो सब कुछ देखा और सहा जिसकी कहानी पर ब्लॉकबस्टर फिल्म संजू (2018) बन चुकी है। महज 6 साल की उम्र में अपनी मां नरगिस के सामने सिगरेट पीने की जिद करने वाले संजय ने 18 साल की उम्र में ही दुनिया का हर नशा कर लिया था।उनका बम ब्लास्ट में नाम आया जेल गए और अंडरवर्ल्ड से भी रिश्ते रहे। जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ याचिका लगाई गई 200 करोड़ रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ याचिका लगाई गई। एक शख्स ने दिल्ली हाईकोर्ट में अपील की है कि सुकेश को जेल से एक्ट्रेसेस के लिए लेटर लिखने पर पाबंदी लगाई जाए। याचिकाकर्ता के मुताबिक सुकेश की इस हरकत से जैकलीन फर्नांडीज सहित कई एक्ट्रेसेस की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है। इसकी वजह से उनकी जिंदगी में चैन नहीं है। हालांकि कोर्ट ने इस याचिका को खारिज कर दिया है।