Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
28-Jul-2023

#hindinews #mpnews #bhopalnews प्रांतीय राज्य पत्र पशु चिकित्सक संघ मध्य प्रदेश का एक दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन राजधानी भोपाल में आयोजित हुआ । राजधानी के अपेक्स बैंक स्थित समन्वय भवन में आयोजित हुए इस प्रांतीय अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में खजुराहो से सांसद और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में सामान्य प्रशासन और स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार विभाग के प्रमुख सचिव गुलशन बामरा सहित अन्य अतिथि शामिल हुए । अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर राष्ट्रगीत का गायन हुआ और इसके बाद मंचासीन सभी अतिथियों का पुष्प कुछ देकर स्वागत एवं सम्मान किया गया । इसके पहले वेटरनरी एसोसिएशन के चुनाव संपन्न हुए जिसमें सर्वसम्मति से निर्विरोध डॉ मनोज गौतम सिंह को प्रांत अध्यक्ष चुना गया । कार्यक्रम की जानकारी देते हुए एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारी डॉ अनुपम अग्रवाल ने बताया कि एक दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन राजधानी भोपाल में संपन्न हुआ है जिसमें अध्यक्ष पद के चुनाव के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में पदस्थ डॉक्टरों को कार्य क्षेत्र में आ रही परेशानियों से शासन प्रशासन को अवगत भी कराया जाएगा ।