Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
28-Jul-2023

MP में डैम फूटा! MP के बैतूल जिले के मुलताई ब्लॉक के सिलादेही गांव में गुरुवार रात तेज बारिश के बाद शुक्रवार सुबह चेक डैम फूट गया है। ग्रामीणों ने बताया कि रात में ही डैम से रिसाव शुरू हो गया था लेकिन सुबह होते-होते डैम का एक बड़ा हिस्सा टूट गया और पानी के तेज बहाव में बह गया। तेज बारिश के चलते सड़क से 2 फीट ऊपर पानी बह रहा है। वहीं पारसडोह डैम के दो गेट को दो मीटर तक खोल दिया गया है। सीईओ मनीष शेंडे ने बताया कि तेज बारिश के कारण डैम के बहने की बात सामने आई है। अमित शाह 29 जुलाई को शाम करीब 7 बजे भोपाल आएंगे केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह 29 जुलाई को शाम करीब 7 बजे भोपाल आएंगे और बीजेपी की कोर टीम के पदाधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे। 18 दिनों में हो रही तीसरी बैठक में वे पिछली दो बैठकों में दिए गए टास्क का फॉलोअप भी लेंगे। जिन समितियों का गठन होना है उनकी स्टेटस रिपोर्ट लेने के साथ ही इस बात पर भी इस बार चर्चा होगी कि किस क्षेत्र में किन नेताओं की सभाएं करानी हैं। बीजेपी के वरिष्ठ पदाधिकारियों की मानें तो इस बार के चुनाव में मप्र के क्षेत्रीय और जातिगत समीकरणों को देखते हुए नेताओं के दौरे बनेंगे। रैली रोड और सभाओं को लेकर भी कैलेंडर बनाने पर भी चर्चा होगी। आरोपी को मध्यप्रदेश से गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया पश्चिम बंगाल में टीएमसी नेता की हत्या के एक आरोपी को मध्यप्रदेश से गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया। बंगाल पुलिस की एक टीम शाजापुर पहुंची। यहां से आरोपी को हिरासत में लेकर ट्रांजिट रिमांड पर पश्चिम बंगाल ले गई। आरोपी का नाम अवधेश पांडे बताया जा रहा है। वह मूलत: बिहार का रहने वाला बताया जा रहा है। जो बेरछा में मजदूर बनकर रह रहा था। हितेंद्र नाथ शर्मा को उनके चेंबर में घुसकर गोली मार दी रीवा के सिविल लाइन थाने में एसआई बीआर सिंह ने थाना प्रभारी हितेंद्र नाथ शर्मा को उनके चेंबर में घुसकर गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल टीआई हितेंद्र नाथ को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां भोपाल और जबलपुर से आई डॉक्टरों की टीम ने सर्जरी कर उनके कंधे में धंसी गोली निकाली। डॉक्टरों ने बताया की टीआई की हालत खतरे से बाहर हैं।