Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
27-Jul-2023

MP में मंदिर में चोरी! खाना भी खाया गायत्री मंदिर से दानपेटी चोरी मंदिर में खाना भी खाया MP के इंदौर के केसर बाग रोड स्थित गायत्री शक्तिपीठ से चोरों ने दानपेटी चुरा ली। घटना बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात 2 बजे की है। चोर मंदिर में घुसे और पहले उन्होंने यहां बैठकर खाना खाया। जब उन्हें लगा कि यहां कोई निगरानी करने वाला नहीं है तो उन्होंने खाना पूरा होने के बाद गायत्री मंदिर और शिव मंदिर में रखी दानपेटी चुरा ली। मंदिर में लगे सीसीटीवी में एक चोर दिखाई दे रहा है। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल को सेक्सटॉर्शन में फंसाने की कोशिश केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल को सेक्सटॉर्शन में फंसाने की कोशिश की गई। उनके फोन पर एक वीडियो कॉल आया जिसे रिसीव करते ही उनके मोबाइल पर पोर्न क्लिप चलने लगी। उन्होंने तुरंत कॉल काटा। इसकी शिकायत दिल्ली क्राइम ब्रांच से की। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में राजस्थान से दो लोगों को पकड़ा है। केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग और जल शक्ति राज्य मंत्री पिछले दिनों दिल्ली में अपने आवास पर थे। इसी दौरान ये घटना हुई। हालांकि आरोपी ब्लैकमेलिंग के मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए। नर्मदापुरम में निचले इलाकों में पानी भरा भोपाल में भी बारिश मध्यप्रदेश में गुरुवार को भोपाल इंदौर उज्जैन और नर्मदापुरम संभाग के जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। भोपाल में सुबह 4 से 5 बजे के बीच तेज बारिश हुई। करीब पौन इंच पानी गिर गया। नर्मदापुरम में भी सुबह 4 बजे से रुक-रुक कर पानी गिर रहा है। 4 घंटे में 2 इंच से ज्यादा पानी गिरने से निचले इलाकों में पानी भर गया। सड़कें डूब गईं। मुख्य यात्रा सितंबर महीने में उज्जैन से निकाली जाएगी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रोडमैप लगभग तय कर दिया है। इसी के तहत पार्टी प्रदेश में चार जगहों से विजय संकल्प यात्रा निकालने जा रही है। मुख्य यात्रा सितंबर महीने में उज्जैन से निकाली जाएगी। अभी इसकी तारीख तय नहीं हुई है। उज्जैन के अलावा ग्वालियर चित्रकूट और जबलपुर से भी ये यात्राएं निकाली जाएंगी। इन यात्राओं में से किसी भी एक स्थान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हो सकते हैं।। नकली नोट खपाने आये एक नाबालिग को गिरफ्तार किया गुना कोतवाली पुलिस ने नकली नोट खपाने आये एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। वह राजस्थान से नकली नोट लेकर शहर में खपाने आया था। पुलिस ने उसके कब्जे से 100-100 के नकली नोट बरामद किए हैं। उसके पास से 460 नोट पुलिस ने जप्त किया हैं। पुलिस अब तलाश कर रही है कि वह कहां से नोट लेकर आया था।