Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
26-Jul-2023

भोपाल में प्रमुख नेताओं के साथ आधी रात तक बैठक मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी जमीनी स्तर पर तैयारियों को चुस्त-दुरुस्त करने में जुटी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 15 दिन में दूसरी बार आज भोपाल आएंगे बीजेपी ऑफिस में होने वाली इस बैठक में शाह के साथ तमाम सीनियर नेता मौजूद रहेंगे। शिवराज ने कारगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि दी कारगिल दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के शौर्य स्मारक पहुंचकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कारगिल युद्ध में हमारी सेना ने दिखा दिया जो भारत माता की तरफ आंख उठाकर देखेगा उसे छोड़ा नहीं जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज शक्तिशाली भारत का निर्माण हुआ है। भारत महाशक्ति बन गया है। भोपाल में गृहमंत्री से मिले नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह नेता प्रतिपक्ष डाॅ. गोविंद सिंह ने भोपाल में गृहमंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्रा से उनके निवास पर मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने करीब 20 मिनट तक चर्चा की। चर्चा के बाद नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हमारे पुराने संबंध हैं और हम लोग एक-दूसरे से मिलते रहते हैं। मेरे क्षेत्र में थाना और पुलिस से संबंधित कुछ मामले थे उन पर चर्चा की है। भोपाल में निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष और पार्षद मो. सगीर का इंतकाल भोपाल के वार्ड 41 से कांग्रेस के सीनियर पार्षद मोहम्मद सगीर का मंगलवार रात में इंतकाल हो गया। वे चार बार के पार्षद थे। इस दौरान दो बार निगम में नेता प्रतिपक्ष भी रहे। पार्षद अजीज उद्दीन ने बताया कि मो. सगीर लंबे समय से बीमार थे।