Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
25-Jul-2023

बस स्टेेंड पर प्रशासन का नही है ध्यान प्रतिक्षालय मेें हो रहा मदीरापान वनाधिकार पट्टा को लेकर एक दर्जन से अधिक ग्रामों के सैकड़ों ग्रामीण पहुंचे कलेक्टे्रट बालाघाट से प्रारंभ हुई संत रविदास समरसता यात्रा जहां एक ओर नगर पालिका प्रशासन के द्वारा साफ सफाई को लेकर ढिंढौरा पीट रही है तो पुलिस प्रशासन कानून व्यवस्था को सृदढ़ बनाने के लिए सख्ती बरत रही है फिर भी दोनो के आंखो मे धूल मे झोकते हुए शहर के बस स्टेंड स्थित सार्वजनिक धर्मशाला में मदीरापान परोसने वाले धज्जियां उड़ा रहे है। यह सिलसिला काफी वर्षो से चल रहा है फिर भी पुलिस प्रशासन के द्वारा किसी प्रकार से कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। जबकि बस स्टेंड की कानून व्यवस्था बनाने के लिए एक पुलिस चौकी भी खुलवाई गई है। जो बंद रहती है। सार्वजनिक बस स्टेेंड में इस तरह के कृत्य से दूर दराज से आने वाले यात्रियो को काफी परेशानियो का सामना करना पड़ृता है। वनवासी विकास परिषद महाकौशल के बैनर तले बिरसा क्षेत्र के करीब एक दर्जन से अधिक आदिवासी वन ग्राम के लोगों ने बड़ी सं या में जिला मु यालय पहुंचकर रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंच वनाधिकार पट्टा दिलाये जाने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। सभी आदिवासी ग्रामीण उत्कृष्ट स्कूल मैदान में एकजुट होकर वहां से रैली के माध्यम से कलेक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान संगठन के पदाधिकारियों नेे कहा कि वनाधिकार कानून २००६ के अंतर्गत १३ दिस बर २००५ के पहले से जो भी परिवार वनग्राम में निवास करते हुये कृषि कार्य कर रहा है उन्हें उनके काबिज भूमि के आधार पर पट्टा देना तय किया गया था। लेकिन शासन-प्रशासन द्वारा अब तक पट्टा प्रदान नहीं किया गया है। वनाधिकार पट्टा नहीं होने से शासकीय योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है शासकीय घास भूमि को आवासीय मद मे परिवर्तित कर भू अधिकार का पट्टा प्रदान करने की मांग को लेकर २५ जुलाई को वार्ड न ८ मोदी नगर बैहर से वार्डवासी कलेक्टर कार्यालय पहुचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौपा ज्ञापन मे उल्लेख कर बताया कि वार्ड न ८ मोदी नगर में शासकीय घास भुूमि खसरा न ४६५/२ में अपना अपना अपना कच्चा झोपड़ा बनाकर ७ वर्षो से निवास करते आ रहे है। और वार्ड में ४० झोपड़ानुमा मकान है। जिसमें रहने वाले वार्डवासी लोग पूर्णत भूमिहिन है एैसी स्थिति में वार्डवासियो को शासकीय घास भूुमि को आवासीय मद मे परिवर्तित कर वार्डवासियो को भू अधिकार का पट्टा प्रदान किया जाए। ताकि उक्त पट्टे की मदद से प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से लाभान्वित हो सके और बच्चो का भविष्य भी उज्जवल हो सके राजीव सागर परियोजना की नहर बनने एंव पानी न मिलने की अविलंंब जांच करने एंव पानी उपलब्ध कराने की मांग को लेकर २५ जुृलाई को खैरलांजी तहसील के ग्राम मुरझड़ के किसान कलेक्टर कार्यालय पहुचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन मेे उल्लेख कर बताया कि राजीव सागर परियोजना अंतर्गत ग्राम मुरझड़ के लिए नहर निर्माण होना था जो परियोजना मेंं मुरझड़ वितरक नहर के नाम से दर्ज है जिसके आज तक भी निर्माण नही हो पाया है। जबकि यह नहर भण्डारबोड़ी एनागोंदी तक जाना था। जिसके चलते यह नहर न बनने से ग्राम झिरिया मुरझड़एनागोंदी सहित अन्य ग्रामों की लगभग पांच हजार एकड़ जमीन असिचिंत रह गई है। जिसका खामियाजा प्रतिवर्ष यह ग्रामो के किसानो को उठाना पड़ रहा है। जिसके कारण अनाज न पकने के कारण दूसरे शहरो की ओर भी पलायन करने को मजबूर हो चुके है। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बालाघाट की १२६ सहकारी समिति सीधे तौर पर किसानो के हितों से जुड़ी हुई है। उक्ताशय के उदगार कलेक्टर व बैंक प्रशासक डा. गिरीश कुमार मिश्रा ने बैंक मुख्यालय सभागार में २५ जुलाई को आयोजित बैंक कार्यों की समीक्षा और इफको द्वारा नैनो यूरिया डीएपी के उपयोग के संबंध में आयोजित प्रशिक्षण में उपस्थित शाखा प्रबंधक सुपरवाइजर प्रशासक पैक्स समिति अनुविभागीय कृषि अधिकारी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी की बैठक के दौरान व्यक्त किया गया। श्री मिश्रा ने बैंक कार्यों की विषयवार समीक्षा करते हुए कहा कि किसानो के हितों में अल्पावधि फसल ऋण की साख सीमा २ लाख से बढ़ाकर ५ लाख तक नियमानुसार योजना बनाई गई है । जिसका लाभ जिले के किसानो को मिलेगा। मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्‍व में प्रदेश सरकार संत रविदास जी के बताये मार्ग पर चलकर समाज में सामाजिक समरसता लाने एवं गरीब कल्‍याण के कार्य में लगी है और यह हमारा कर्त्‍तव्‍य है। प्रदेश सरकार हमारे संत महात्‍माओं की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर काम कर रही है। यह बातें मध्‍यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्‍द्र सिंह ने बालाघाट में संत रविदास समरसता यात्रा के शुभारंभ अवसर पर उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कही कार्यक्रम के मुख्‍य अतिथि मंत्री भूपेन्‍द्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधान मंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व वाली केन्‍द्र सरकार एवं मुख्‍य मंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्‍व वाली प्रदेश सरकार देश की सांस्‍कृतिक एकता को सुदृढ़ करने के लिए काम कर रहे है।