Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
25-Jul-2023

जहां एक और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार सभा कर कर के मंच से जनता की सेवा करने और लाड़ली बहनों को हर संभव मदद की बाते कर रहें हो। वही उन्ही के गृह जिले सीहोर जिले के जावार तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत हाजीपुर में लाड़ली बहनों के 6 माह से अंधेरे में रहने का मामला सामने आया है। जावर के ग्राम हाजीपुर में पिछले 6 माह से ट्रांसफार्मर जला पड़ा है जिसे 2 माह पहले बिजली विभाग वालों ने बुलावा लिया पर अभी तक ट्रांसफार्मर सुधर कर नही आया । ग्रामीणों की माने तो ग्रामीणों द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष के पास जाकर भी इस समस्या से अवगत करा दिया गया है उनके द्वारा थोडा थोडा बिजली बिल का भुगतान का बोला गया था। ग्रामीणों ने 38000 हज़ार बिल का भुगतान करने के बाद भी बिजली विभाग कुंभकरणी नींद सोया है। ग्रामीणों का कहना है की जले हुए ट्रांसफार्मरो की ग्रामीणों ने चंदा करके ट्रैक्टर ट्रॉली से भेजा है।