MP के शहडोल जिले में CM राइज स्कूल में छात्राओं के साथ डर्टी हरकत करने का मामला सामने आया है। हैरान करने वाले इस मामले में छात्राएं स्कूल में ही पदस्थ एक शिक्षक के डर्टी माइंड का शिकार हुई हैं। छेड़छाड़ का मामला जब असहनीय हुआ तो एक छात्रा सीधे जयसिंहनगर थाना आ पहुंची। वहां उसने आरोपित शिक्षक के विरुद्ध शिकायत करते हुए FIR दर्ज करवा दी है। पुलिस ने CM राइज स्कूल जयसिंहनगर में अंग्रेजी पढ़ाने वाले शिक्षक रामलाल के विरुद्ध पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर हिरासत में ले लिया लिया है। सीहोर में मंगलवार सुबह भोपाल-इंदौर हाईवे पर बस पलट गई सीहोर में मंगलवार सुबह भोपाल-इंदौर हाईवे पर बस पलट गई। हादसे में कुछ यात्रियों को मामूली चोट आई है। बस सीधी से सूरत जा रही थी। अमलाहा थाना प्रभारी अविनाश भोपले के मुताबिक घटना लसूड़िया हनुमान मंदिर के पास हुई। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। बस में करीब 50 यात्री थे। मल्लिकार्जुन खड़गे का सागर दौरा टला कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का सागर में 13 अगस्त को प्रस्तावित दौरा टल गया है। आगे कार्यक्रम की तारीख अभी तय नहीं हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खड़गे के प्रस्तावित दौरे के एक दिन पहले यानी 12 अगस्त को सागर आ रहे हैं। पूर्व मंत्री और विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने BJP पर आरोप लगाया है कि खड़गे का कार्यक्रम प्रभावित करने के लिए PM का प्रोग्राम तय किया गया है। अगले दो से तीन दिन तक बारिश की एक्टिविटी कम रहेगी मध्यप्रदेश में अगले दो से तीन दिन तक बारिश की एक्टिविटी कम रहेगी। ऐसा एक्टिव सिस्टम के स्ट्रॉन्ग नहीं से होगा। कुछ जिलों में नमी की वजह से तेज बारिश जरूर हो सकती है। मंगलवार को हरदा बुरहानपुर और देवास में तेज बारिश होने का अनुमान है। बाकी जगहों पर मौसम खुला रहेगा।