Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
24-Jul-2023

त्यौहार का सीजन शुरू हो चुका है लेकिन राजधानी भोपाल के सबसे पुराने चौक बाजार सहित आसपास के क्षेत्र में व्यवस्थाएं बिगड़ी हुई है । यहां सावन के महीने से लेकर दिवाली और उसके बाद शुरू होने वाली शादियों तक आम जनता की आवाजाही लगातार बनी रहती है । इतना ही नहीं त्योहारी सीजन में जहां लाखों की संख्या में महिलाएं बच्चे और पुरुष वर्ग खरीदारी करने पहुंचते हैं लेकिन तस्वीरों में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि बाजारों में खरीदारी करने आने वाले लोगों के लिए यहां शौचालय तक की व्यवस्था नहीं है । आलम यह है कि यहां लोगों को जर्जर अवस्था में पड़े शौचालय में शौच करने के लिए जाना पड़ता है और जहां कहीं शौचालय निर्माण कार्य चल रहा है । वहां महीनों बीतने के बावजूद भी काम पूरा नहीं हो पाया है राजधानी भोपाल के सबसे पुराने चौक बाजार पीतल नगरी इतवारा युनानी शफाखाना सहित पूरे बाजार में शौचालय की व्यवस्थाएं बिगड़ी पड़ी हुई है । कांग्रेस के नेता सुरेश साहू ने बताया कि उनके द्वारा इसे लेकर कई बार नगर निगम भोपाल को सूचित किया जा चुका है बावजूद इसके अभी तक इस और नगर निगम का कोई ध्यान नहीं गया है ।