Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
21-Jul-2023

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ ग्वालियर में जन आक्रोश महारैली के जरिए चुनावी अभियान का आगाज किया। उन्होंने मध्यप्रदेश की जनता के लिए 6 गारंटी दी। साथ ही भ्रष्टाचार के मुद्दे पर शिवराज सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि यहां की सरकार ने भ्रष्टाचार में भगवान को भी नहीं छोड़ा। प्रियंका ने कहा कि मैं सिंधिया पर भी 10 मिनट बोल सकती हूं कि किस तरह अचानक उनकी विचारधारा पलट गई लेकिन मैं जनता का ध्यान भटकाने नहीं आई हूं इसलिए जनता के मुद्दों की बात करूंगी। ग्वालियर के मेला ग्राउंड पर आयोजित जनसभा में प्रियंका ने बृज भाषा में अपने संबोधन की शुरुआत की। उन्होंने कहा- सब भैया-बहनन आपको हमारी राम-राम।