Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
29-Dec-2025

कुंडम थाना क्षेत्र के सदाफल बायपास में तेज रफ्तार कार ने 3–4 बाइक सवारों को टक्कर मार दी।बेकाबू कार चाय के टपरे में घुस गई हादसे में मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई।घटना में 4–5 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।घायलों को मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया जबलपुर में बदमाशों द्वारा युवकों को निर्वस्त्र कर बेदर्दी से पीटने का मामला सामने आया है।चार बदमाश चप्पलों से मारपीट करते नजर आ रहे हैं जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया।यह वीडियो अधारताल थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस वायरल वीडियो की जांच में जुट गई है। जबलपुर स्थित महाराष्ट्र शिक्षण मंडल के शताब्दी वर्ष के त्रि-दिवसीय समारोह का मुख्य कार्यक्रम मानस भवन में भव्य रूप से आयोजित हुआ। कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सहशिक्षा मातृभाषा मराठी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को शिक्षा से जोड़ने पर जोर दिया।शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह और लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने मंडल की शतकीय उपलब्धियों को शिक्षा जगत के लिए प्रेरणास्रोत बताया।इस अवसर पर जनप्रतिनिधि शिक्षाविद पूर्व छात्र शिक्षकगण और बड़ी संख्या में प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहे।