Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
29-Dec-2025

महिला की मौत के बाद भी नहीं खुली निगम की आंख सड़कों पर अब भी पड़ी निर्माण सामग्री सीएम हेल्पलाइन शिकायतें अटेंड नहीं की तो होगी कार्रवाई: कलेक्टर जल जीवन मिशन के अधूरे कार्य से ग्रामीण परेशान कलेक्टर से की शिकायत जिला अस्पताल में गंदगी फैलाने पर लगेगा 200 रुपये जुर्माना 31 दिसंबर से शुरू होगा देवगढ़ महोत्सव शहर की सड़कों पर मकानों की निर्माण सामग्री के फैलाव ने फिर से सुरक्षा पर सवाल खड़ा कर दिया है। पिछले दिनों इसी वजह से एक महिला की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई थी लेकिन नगर निगम अब तक चुप्प है।स्थानीय नागरिकों का कहना है कि सड़क किनारे ईंट बालू और अन्य निर्माण सामग्री फैली होने के कारण वाहन चालक और राहगीर दोनों खतरे में हैं। लोगों का आरोप है कि यदि जल्द ही सफाई और सुरक्षा उपाय नहीं किए गए तो और भी हादसे होने की संभावना है।नगर निगम अधिकारी फिलहाल स्थिति पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं। विशेषज्ञ भी चेतावनी दे रहे हैं कि प्रशासन की लापरवाही सीधे शहरवासियों की जान को जोखिम में डाल रही है। कलेक्टर हरेंद्र नारायन ने समय-सीमा प्रकरणों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक लेकर अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए सीएम हेल्पलाइन में 80 प्रतिशत से कम वेटेज स्कोर वाले विभागों पर नाराजगी जताते हुए अटेंड नहीं की गई शिकायतों पर कारण बताओ नोटिस जारी करने को कहा। शासकीय कार्य में बाधा डालने वालों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के निर्देश देते हुए जल जीवन मिशन के कार्य शीघ्र पूर्ण कराने पर जोर दिया गया। कलेक्टर ने जिले का विजन डॉक्यूमेंट शीघ्र तैयार करने और पीएमएफएमई योजना में प्रकरण बढ़ाने के निर्देश दिए। छिंदवाड़ा जिले की ग्राम पंचायत जोगीमुआर में जल जीवन मिशन के अंतर्गत किया गया कार्य अब तक पूर्ण नहीं हो पाया है ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत सचिव द्वारा ठेकेदार से मिलकर अधूरी पाइपलाइन को पूर्ण बताकर हैंडओवर कर दिया गया।कई घरों तक आज भी पानी नहीं पहुंच पा रहा है जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने इस मामले की शिकायत कलेक्टर से करते हुए ग्राम में शीघ्र पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है जिला अस्पताल की रोगी कल्याण समिति की कार्यकारिणी बैठक कलेक्टर हरेंद्र नारायन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में आयोजित हुई।बैठक में निर्णय लिया गया कि अस्पताल परिसर में गंदगी फैलाने वालों पर अधिकतम 200 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।इसके साथ ही जिला अस्पताल की एम्बुलेंस के निजी उपयोग पर 4000 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है।विशेष आवश्यकता वाली संस्थाओं को एम्बुलेंस सुविधा में प्राथमिकता देने के निर्देश भी दिए गए।बैठक में मरीजों की सुविधा और स्वच्छता व्यवस्था को बेहतर बनाने पर जोर दिया गया। मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा आयोजित देवगढ़ महोत्सव 31 दिसंबर से 02 जनवरी तक चलेगा। तीन दिवसीय महोत्सव में ग्रामीण खेल बैलगाड़ी की सवारी होम स्टे विजिट और संतरे के बागों में चाय जैसे आकर्षक इंवेट शामिल हैं कलेक्टर हरेंद्र नारायन और जिला पंचायत के सीईओ अग्रिम कुमार के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।जिला प्रशासन टूरिज्म बोर्ड जय भवानी ग्राम विकास समिति और पुरातत्व पर्यटन परिषद के संयुक्त प्रयासों से सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने नगर निगम ने की कार्यवाही शहर में बढ़ते अतिक्रमण को लेकर नगर निगम ने सख्ती शुरू कर दी है।निगमआयुक्त के निर्देश पर सड़कों चौक-चौराहों और यातायात बाधित करने वाले स्थानों से अवैध ठेले-गुमटी और पंडाल हटाए जा रहे हैं अतिक्रमण दस्ता ने आज पोस्ट ऑफिस रोड पर कार्यवाही किया । नगर निगम अधिकारियों के अनुसार यह अभियान लगातार जारी रहेगा और प्रतिदिनअलग-अलग क्षेत्रों में कार्रवाई होगी। मारपीट करने वालो का पुलिस ने निकाला जुलूस शहर में लगातार मिल रही शिकायतों के बाद पुलिस ने मारपीट और बदतमीजी करने वाले युवकों पर कार्रवाई की है गुलाबरा के तबेले क्षेत्र में रहने वाले मोनी डोले आदित्य पवार राहुल उर्फ चुप्पी यादव सहित अन्य आरोपियों को आज कोतवाली पुलिस ने जुलूस निकाल कर न्यायालय में पेश किया पुलिस के अनुसार आरोपियों द्वारा आए दिन विवाद और मारपीट की घटनाएं की जा रही थीं। मनरेगा और श्रम कानूनों में बदलावों का ग्रामीण कर्मचारीयो ने किया विरोध छिंदवाड़ा में सैकड़ों चौकीदार पंप ऑपरेटर भृत्य और सफाईकर्मियों ने जिला पंचायत का घेराव कर सीईओ अग्रिम कुमार से न्यूनतम वेतन की मांग की कर्मचारियों का कहना है कि ग्राम पंचायतें केवल 2-3 हजार रुपये वेतन देती हैं जबकि सरकार का न्यूनतम वेतन 12500 रुपये है धरने के दौरान महात्मा गांधी की प्रतिमा रखकर स्थल पर प्रदर्शन किया गया और 5 जनवरी को भोपाल में विकास भवन पर बड़े धरने का आव्हान किया गया। पंचकल्याणक महोत्सव में आचार्य विशुद्ध सागर जी के प्रवचन मोक्ष कल्याणक सम्पन्न शहर में पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतर्गत मोक्ष कल्याणक का भव्य आयोजन किया गया।चर्या शिरोमणि आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज ने धर्मसभा को संबोधित करते हुए वात्सल्य भाव को धर्म संस्कृति और राष्ट्र विकास का आधार बताया।उन्होंने कहा कि पुण्य के उदय से साधारण व्यक्ति भी ऊँचाइयों तक पहुँचता है और पाप के उदय में विद्वान भी संघर्ष करता है।महोत्सव में तीर्थंकर भगवान आदिनाथ स्वामी के मोक्ष कल्याणक की विधि श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न हुई अंतिम दिन शोभायात्रा निकालकर भगवान को नवनिर्मित जिनालय में विराजमान किया गया। बुलेट से पटाखा फोड़ने पर पुलिस ने काटा 5 हजार रुपये का चालान जिले में यातायात नियमों के उल्लंघन और ध्वनि प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में देहात थाना पुलिस ने मॉडिफाइड साइलेंसर लगी बुलेट बाइक से पटाखा जैसी तेज आवाज निकालने वाले युवक पर कार्रवाई की है। पुलिस ने मौके पर वाहन चालक को रोका और जांच के दौरान अवैध साइलेंसर पाए जाने पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत 5 हजार रुपये का चालान काटा। थाना प्रभारी गोविंद सिंह राजपूत ने युवक को भविष्य में नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी है। महापौर ने किया दो दिवसीय पुस्तक प्रदर्शनी का शुभारंभ छिंदवाड़ा में तरुणाई निःशुल्क वाचनालय के तत्वावधान में दो दिवसीय पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन पेंशनर भवन परिसर में शुरू हुआ।प्रदर्शनी में हिन्दी साहित्य बाल साहित्य विज्ञान इतिहास दर्शन सहित 2000 से अधिक पुस्तकें निःशुल्क अध्ययन हेतु उपलब्ध कराई गई हैं। महापौर विक्रम आहके ने कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं में ज्ञान और संस्कारों की ज्योति प्रज्वलित करते हैं।वरिष्ठ साहित्यकारों ने पुस्तकें जीवन का सहचर और समाज की संवेदना का मेरुदंड बताया। राज्य कराटे प्रतियोगिता में 150 खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम सोमवार को पीजी कॉलेज में अधिकृत मध्य प्रदेश राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला संपर्क प्रमुख आरएसएस सेवक यादव एवं अधिवक्ता सतीश देशपांडे ने किया।सीनियर एवं अंडर-21 पुरुष-महिला वर्ग में प्रदेशभर से करीब 150 खिलाड़ियों ने सहभागिता की अंडर-21 काता और सीनियर कुमिते स्पर्धाओं में भोपाल जबलपुर बालाघाट ग्वालियर सहित कई जिलों के खिलाड़ियों ने पदक जीते।