Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
20-Jul-2023

जैन मुनि की हत्या के खिलाफ निकली मौन रैली सकल जैन समाज ने आचार्य कामकुमार नंदी की नृशंस हत्या की सीबीआई से जांच और पूरे भारत में सर्व साधु संत मुनि आर्यिका के निर्बाध विचरण और सुरक्षा के समुचित प्रबंध की मांग को लेकर गुरुवार को शहर में मौन रैली निकाली। रैली मे जैन समाज के विभिन्न घटकों के साथ अन्य राजनैतिक धार्मिक सामाजिक और व्यवसायिक संगठनों ने भी समर्थन दिया और इस महारैली में शामिल हुए। कलेक्ट्रेट में राष्ट्रपति प्रधान मंत्री गृह मंत्री और कर्नाटक के मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा इससे पहले सुबह ८.४५ बजे छोटी बाजार स्थित तरण भवन में धर्मसभा में आचार्य श्री के चरण प्रक्षालन कर शास्त्र भेंट किए गए। सभा को संबोधित करते हुए आचार्य श्री विभव सागरमहाराज ने कहा कि भारत धर्म की भूमि है साधु संतो की भूमि है जिनका आशीर्वाद सदा सभी को मिलता रहा है। इन साधु संतो की रक्षा तो स्वयं राम कृष्ण ने की। आज जब जैन संत की नृशंस हत्या हुई है। ऐसे में छिंदवाड़ा की सकल सर्व समाज धार्मिक राजनैतिक संगठन एक जुट हो गए है। सभा को आचार्यश्री के उद्बोधन उपरांत भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू कांग्रेस जिला अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष अरविंद प्रताप सिंह धार्मिक प्रकोष्ठ के आनंद बख्शी विजय झांझरी ने संबोधित किया। भाजपा अध्यक्ष के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराने थाने में बैठे कांग्रेसी जिला कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता गुरुवार को भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर कोतवाली थाने में धरने पर बैठ गए। हालांकि पुलिस ने कोई प्रकरण दर्ज नहीं किया। कांग्रेस ने इसे दबाव की राजनीति बनाते हुए कानून को दबाने का आरोप लगाया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे शहर समन्वयक आनंद बक्षी निगम अध्यक्ष सोनू मागो के अलावा बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी महिला नेत्रियों के अलावा नेताकार्यकर्ता इस दौरान मौजूद रहे। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ अर्नगल टिप्पणी करते हुए उन्हें शिकारपुर बंगले में घेरने की धमकी दी है। उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज होना चाहिए। सेन समाज की बैठक विभिन्न मांगों को लेकर आज सेन समाज की बैठक हुई जिसमें समाज हित में प्रदेश सरकार के नाम ज्ञापन सौंपने सहित आगामी रणनीति को लेकर चर्चा हुई पुलिस कंट्रोल रूम में बैठक पुलिस कंट्रोल रूम में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर एडिशनल एसपी संजीव उईके द्वारा बैठक ली गई। जिसमें संबंधित थाना प्रभारी और पुलिस अधिकारियों को विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए कलेक्टर को पैदल ज्ञापन देने अमरवाड़ा से निकले स्कूली बच्चे अमरवाड़ा विकासखंड के अंतर्गत कहुवा प्राथमिक स्कूल के बच्चे सरपंच और उपसरपंच के साथ लगभग 80 किलोमीटर का सफर पैदल तय करके कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां पर उन्होंने जिला प्रशासन के नाम ज्ञापन सौंपकर स्कूल में शिक्षक की व्यवस्था कराए जाने की मांग की. स्कूली बच्चों का कहना था कि प्राथमिक स्कूल में 140 बच्चे होने के बावजूद यहां पर सिर्फ 2 शिक्षक पदस्थ थे जिसमें से एक शिक्षक को बीएलओ बना दिया गया है जबकि दूसरे शिक्षक को माध्यमिक स्कूल में अटैच कर दिया गया है. इस कारण स्कूल में ताला लगा हुआ है. स्कूल का भवन जर्जर और क्षतिग्रस्त हो गया है जो कभी भी गिर सकता है. स्कूली बच्चों में जिला प्रशासन के नाम ज्ञापन सौंपकर जर्जर भवन दुरुस्त कराने और शिक्षकों की व्यवस्था किए जाने की मांग की। कलेक्टर सभाकक्ष में बैठक आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कलेक्टर सभाकक्ष में कलेक्टर शीतला पटले की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। जिसमें एसपी विनायक वर्मा सहित सभी राजस्व अधिकारी मौजूद थे. कलेक्टर ने बैठक में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए