Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
19-Jul-2023

जबलपुर। पटवारी परीक्षा में हुई धांधली को लेकर बड़ी संख्या में छात्र और कांग्रेस के नगर अध्यक्ष जगत बहादुर सिंह अन्नू व कार्यकर्ता सिविक सेंटर से कलेक्ट्रेट के लिए पैदल मार्च किया गया। बरगी के हर्रई गांव में एक परिवार दबंगों की दहशत के साए में जी रहा है दबंगों ने मामूली विवाद पर इन की जमकर पिटाई की यहां तक कि घर की महिलाओं और बच्चों तक को भी मारा। मामले का एक वीडियो भी इन दिनों सामने आया है जिसमें गांव के दबंग मुन्ना पटेल और उसके साथी पीड़ित के घर में घुसते हैं और लाठी-डंडों से उनकी पिटाई करते हैं मारपीट का शिकार हुए लोग जबलपुर में इलाज कराने को मजबूर हैं वही उन्हें आरोपियों द्वारा वारदात का खतरा भी सता रहा है पीड़ित पक्ष का कहना है कि मुन्ना लाल पटेल और उनके साथ ही पहले भी वारदात को अंजाम दे चुके हैं ऐसे हम उन्हें खतरा है कि कि आरोपियों पर फिर एक बार हमला कर सकते हैं पीड़ितों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए और उन्हें न्याय दिलाया जाए जबलपुर पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी के मुस्लिम वोटर को बढ़ाने के लिए भारतीय पाशमांदा संगठन का गठन किया गया है जहां संगठन के द्वारा 2024 के चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी के समर्थन में मुस्लिम वोटरों को जोड़ा जाएगा वही संगठन के द्वारा जिला स्तर पर कार्यकारिणी का भी गठन किया जाएगा जहां जबलपुर के सरफराज नवाज को भारतीय पाशमांदा संगठन का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है वहीं उनके साथ-साथ युवा प्रदेश अध्यक्ष भी बनाए गए हैं जहां इनके द्वारा पूरे मध्यप्रदेश में संगठन का विस्तार किया जाएगा और संगठन में मुस्लिम युवाओं को जोड़ा जाएगा यह मुस्लिम युवा भारतीय जनता पार्टी को 2024 के चुनाव में जिताने के लिए अपना प्रयास करेंगे वही संगठन बीजेपी के कार्यों को जनता तक पहुंचाने का कार्य करेगा। गढा थाना क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया जब यहां पर एक पुराना जर्जर पेड धराशाई होकर नीचे खड़ी कार में जा गिरा हालांकि इस घटना में जान माल की हानि नहीं हुई लेकिन कार को क्षति पहुंची है मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों का नगर निगम और बिजली विभाग के लोगों पर भी फूटा उनका कहना है कि बारिश के पूर्व जर्जर पेड़ों की कटाई करने का काम नगर निगम द्वारा नहीं किया गया। वहीं बिजली विभाग भी इसको लेकर लापरवाह नजर आता है। प्रत्यक्षदर्शियों ने दिखाया कि बिजली के तारों पर पेडों की डालिया झूल रही थी जिसके चलते कभी भी तार टूट कर गिर सकते हैं और इसकी चपेट में कोई आ सकता है बलपुर के मेडिकल अस्पताल क्षेत्र में बाइक सवार दो युवक आये और पैदल जा रहे युवक को जांघ में चाकू मारकर उसके पास रखें पैसे छीने और वहां से भाग निकले। पीड़ित युवक ने मामले की शिकायत गढ़ा थाने में दर्ज कराई है पूरे मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित सूरज ने बताया कि वह मेडिकल क्षेत्र में जूस की दुकान चलाता है जिसको बंद कर जब वह अपने घर जा रहा था। तभी बाइक सवार दो युवक उसके पीछे आए और बगल में बाइक लगा दी। पीछे बैठे युवक ने चाकू निकाला और मुझसे पर्स पर्स मांगा मेरे मना करने पर उसने मेरी जांच में चाकू मार दिया। घमापुर थाने के ठीक पीछे स्थित क्षेत्र में कच्ची शराब बन रही थी लेकिन थाना पुलिस को इसकी जानकारी नहीं थी। मौके पर आपकारी की टीम ने दबिश देकर एक युवक को गिरफ्तार कर उसके घर में पन्नियों में ग्राहकों को देने के लिए पैक की जा रही कच्ची शराब जब्त की है। पूरे मामले की जानकारी देते हुए जबलपुर जिला आबकारी प्रभारी जीएल मरावी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि घमापुर थाना क्षेत्र के पीछे स्थित चांदमारी की तलैया चेत्र में अवैध रूप से कच्ची शराब बनाई जा रही है। मौके पर आबकारी टीम वहां पहुंची तो हर्ष कुछबंधिया अपने घर में कच्ची शराब के साथ पकड़ा गया। आबकारी टीम ने कुल 72 लीटर कच्ची शराब जप्त की है।