Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
19-Jul-2023

सड़कों पर क्या कर रहे थे अनन्या-आदित्य? पुर्तगाल का वीडियो हो रहा वायरल अपनी डेटिंग की अफवाहों के कारण सुर्खियां बटोर रहे एक्ट्रेस अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर लम्बे समय से अपनी डेटिंग की अफवाहों के कारण सुर्खियां बटोर रहे हैं। इन दिनों दोनों एक साथ स्पेन के पुर्तगाल में वेकेशन मना रहे हैं। वेकेशन के दौरान की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई थीं। लेकिन अब दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें अनन्या और आदित्य पुर्तगाल की सड़कों पर मस्ती करते हुए नजर आए। बिग बॉस ओटीटी 2 में एक और यूट्यूबर की एंट्री होने वाली बिग बॉस ओटीटी 2 में एक और यूट्यूबर की एंट्री होने वाली है. सुनने में आया है जाने माने स्टार यूट्यूबर ध्रुव राठी रियलिटी शो का हिस्सा बन सकते हैं. पहले से शो में आशका भाटिया अभिषेक मल्हान एल्विश यादव जैसे नामी सोशल मीडिया इफ्लूएंसर ने धमाल मचाया हुआ है. अब ध्रुव राठी भी अगर उनकी गैंग में शामिल हुए तो समझिए गदर मच जाएगा. मधु चोपड़ा ने बेटी प्रिंयका को विश किया बर्थडे प्रियंका चोपड़ा ने 18 जुलाई को अपना 41वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर मां मधु चोपड़ा एक्ट्रेस की बहन परिणीति चोपड़ा समेत बॉलीवुड इंडस्ट्री के तमाम सेलेब्स ने उन्हें जन्मदिन की बधाइयां दीं। सोशल मीडिया पर प्यार जताते हुए कई लोगों ने प्रियंका के लिए पोस्ट भी शेयर किए। मीना कुमारी के बेटे ने इंडस्ट्री वालों को कहा चोर इंडस्ट्री में चर्चा है कि कृति सेनन बॉलीवुड की आईकॉनिक एक्ट्रेस मीना कुमारी की बायोपिक करने जा रही हैं। इस फिल्म से फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा डायरेक्टर के तौर पर डेब्यू करेंगे। अब सुनने में आया है कि यह फिल्म कानूनी पचड़े में फंस सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कमाल अमरोही और मीना कुमारी के बेटे ताजदार अमरोही कृति और मनीष पर लीगल एक्शन लेने की तैयारी कर रहे हैं।