Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
15-Jul-2023

जैन मुनि की हत्या के विरोध में जैन समाज रैली खसरा नम्बर 54 में बने मकान पर प्रतिबंधित का लगा गया बोर्ड चन्द्र यान-3 के सफल प्रक्षेपण में बालाघाट जिला भी रहा साक्षी कर्नाटक में जैन मुनि आचार्य १०८ श्री कामकुमार नंदी महाराज की नृशंस हत्या के विरोध में शनिवार को सकल जैन समाज के द्वारा प्रतिष्ठान बंद कर महावीर भवन से मौन रैली निकालकर बरसते पानी में छतरी लेकर कलेक्टे्रट पहुंच आरोपियों को कड़ी सजा दिये जाने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री राष्ट्रपति गृहमंत्री व कर्नाटक के मु यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान जैन समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि जैन मुनि कामकुमार नंदी महाराज की ५ जुलाई को आरोपियों ने अपहरण कर उनकी नृशंस हत्या कर दी गई। जिससे पूरे देश के जैन समाज आक्रोशित है खसरा नम्बर 54 सड़क मद की भूमि है जो राजस्व प्रलेख में अंकित है इस भूमि में खुरसोड़ा (टाकाबर्रा) निवासी गिरधारी नगपुरे द्वारा पूर्व में वर्ष 2016 में अतिक्रमण कर मकान निर्माण किया था जिसे नायब तहसीलदार लामता के आदेश पारित कर2016 -17 में अतिक्रमण हटा दिया गया थाआदेश का अवलोकन कर गिरधारी नगपुरे के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर पटवारी रिपोर्ट के अनुसार न्यायालय नायब तहसीलदार ने खसरा नम्बर 54 सड़क मद में गिरधारी नगपुरे द्वारा बनाये मकान को राजस्व विभाग उप तहसील लामता के लिये आरक्षित करने के लिए प्रतिबंधित का बोर्ड लगाने का आदेश पारित कर प्रतिबंधित बोर्ड लगाया गया । भारत का अंतरिक्ष में परचम लहराने व अंतरराष्ट्रीय स्तर में इसरो के द्वारा अपना दम दिखाने में चन्द्रपयान-3 का प्रक्षेपण भी मील का पत्थर साबित हुआ है। इस सफल प्रक्षेपण में बालाघाट जिले के बिरसा तहसील के ग्राम कैंडा टोला के निवासी वैज्ञानिक महेंद्र कुमार ठाकरे ने भी इस मिशन में प्रोजेक्ट हेड की भूमिका का निर्वहन किया है । चन्द्रंयान-3 के सफल प्रक्षेपण में यहां पूरे देश में खुशी व्याप्त है वैसे ही बिरसा के इस होनहार वैज्ञानिक का टीम का सहयोगी होने के कारण जिले में भी और परिवार में खुशी व्याप्त है। मध्य प्रदेश नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन के प्रांतीय आवाहन पर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेश भर के सभी अस्पतालों में पदस्थ नर्सिंग ऑफिसर के द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल की जा रही है. उसी श्रृंखला में सिविल अस्पताल लांजी में पदस्थ सभी नर्सिंग ऑफिसर के द्वारा संगठन को मजबूती प्रदान करते हुए सिविल अस्पताल लांजी के बीएमओ प्रदीप गेडाम अनुविभागीय दंडाधिकारी एवं थाना प्रभारी लांजी को से विभिन्न लंबित मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रखने के लिए सूचनार्थ हेतु पत्र दिया गया. वारासिवनी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लोहारा के दशराटोला निवासी नव-विवाहिता की फांसी लगने से मौत हो गई। अस्पताल पुलिस चौकी ने मृतिका ज्योति उर्फ पूजा के शव का पंचनामा व पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। ज्योति की मौत पर उसके मायके वालों ने उसके पति द्वारा गला रेतकर हत्या करने का आरोप लगाया है।वहीं मृतिका के पति देवेन्द्र ने बताया कि उसकी पत्नी ने स्चयं फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला ने आत्महत्या की या उसकी हत्या की गई पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी है।