Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
13-Jul-2023

आरक्षक से बदसलूकी पर मामला दर्ज कुंडीपुरा थाना के एक आरक्षक से बदसलूकी करने वाले युवक के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। दरअसल कुंडीपुरा थाना क्षेत्र में पिछले दिनों पैसे के लेनदेन को लेकर हुई शिकायत पर अनावेदक सुरेश यादव को पुलिस ने बयान लेने के लिए कई बार बुलाया लेकिन वह नहीं आया तब थाने के आरक्षक ब्रजेश को उसे बुलाने के लिए भेजा गया। जैसे ही आरक्षक ब्रजेश उसकी डेली नीड्स की दुकान गया तो डेली नीड्स दुकान चलाने वाले सुरेश यादव ने उसके साथ बदसलूकी की। आरक्षक ब्रजेश द्वारा पूरे मामले का वीडिया बनाया गया इसके बाद थाना प्रभारी ने आरक्षक की शिकायत पर डेली नीड्स दुकान संचालक सुरेश यादव के खिलाफ विभिन्न धाराओ में मामला दर्ज कर लिया है। ससुर और दामाद मिलकर करते थे नकली नोट का कारोबार नकली नोट मामले में पकड़े गए आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है जिससे पुलिस को पता चला है कि नकली नोट के तार महाराष्ट्र से जुड़े हुए हैं। पुलिस ने अब तक दो आरोपियों को पकड़ा है जो आपस में ससुर और दामाद बताए जा रहे हैं। इनके पास से पुलिस को 30 हजार रुपए के नकली नोट मिले हैं। पता चला है कि आरोपी ने महाराष्ट्र में नकली नोट तैयार किए और इसे खपाने के लिए अपने ससुर को दिए थे। ससुर इन नकली नोटों को चला पाता इससे पहले वह पकड़ा गया। मामले में पांढुर्णा थाना प्रभारी राकेश बघेल ने बताया कि आशीर्वाद नगर पांढुर्णा निवासी 68 वर्षीय मोरेश्वर पिता चैतराम धकाते को मंगलवार की शाम एक शादी हाल के सामने 30 हजार रुपए के नकली नोट के साथ पकड़ा गया था। उक्त नकली नोट को वह किसी को देने वाला था तभी पुलिस ने उसे दबोच लिया। नगर निगम में ठेकेदारों ने किया हंगामा नगर निगम में बिल पास नहीं होने को लेकर निगम के ठेकेदारों ने आज जमकर हंगामा किया। ठेकेदारों का कहना था कि काम होने के बावजूद भी उनके बिल को नगर पालिक निगम के द्वारा जबरदस्ती रोककर रखा गया है। भुगतान नहीं होने के चलते ठेकेदार वित्तीय संकट से जूझ रहे है। उन्होंने जल्द ही निगम प्रशासन को बिल का भुगतान करने की मांग संबंधी ज्ञापन दिया है। महिला एवं बाल विकास विभाग की बैठक कलेक्टर सभाकक्ष में बीते दिन महिला एवं बाल विकास विभाग की बैठक आयोजित हुई। जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार उपाध्यक्ष अमित सक्सेना सहित अन्य विभागीय अधिकारी और महिला एवं बाल विकास विभाग के सभापति मौजूद थे। बैठक में आंगनवाडिय़ों में व्यवस्थाएं और स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर चर्चा हुई। जिला पंचायत अध्यक्ष ने ग्रामीण क्षेत्रों का किया दौरा जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार ने गुरुवार को परासिया विकासखंड के ग्राम कोठार और सिंदरई गुरैयाथर गांव का दौरा किया। जहां पर उन्होंने ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं को सुनकर उनके निराकरण का भी आश्वासन दिया। प्रकृति चिकित्सा शिविर का शुभारंभ गोलगंज स्थित वीतराग भवन में दो दिवसीय निशुल्क प्रकृति चिकित्सा शिविर का गुरुवार को शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ प्रकृति चिकित्सक डॉ. सुरेशचंद्र जैन डॉ. विवेक जैन सहित अशोक वैभव दीपकराज जैन मौजूद थे। इस अवसर पर वर्धमान जैन के साथ सचिन जैन ने मंगलाचरण किया। गोस्वामी समाज ने दिया ज्ञापन विदिशा जिले के नटेरन तहसील के अंतर्गत दुपारिया गांव में गोस्वामी समाज की युवती ने आत्महत्या कर ली थी। इस मामले को लेकर गोस्वामी समाज के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर इस प्रकरण में आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और पीडि़त परिवार को मुआवजा दिए जाने की मांग की गई। आदिवासी प्रकोष्ठ ने दिया ज्ञापन युवक कांग्रेस आदिवासी प्रकोष्ठ ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया। आदिवासी प्रकोष्ठ का कहना था कि प्रदेश में आदिवासियों पर लगातार अत्याचार बढ़ते जा रहे है। सीधी में आदिवासी युवक के ऊपर पेशाब कांड के बाद इंदौर में दो आदिवासी युवकों को बंद कमरे में पीटा गया है। इसके अलावा झाबुआ जिले में एसडीएम ने आदिवासी छात्राओं के साथ अश£ील छेड़छाड़ की है। इन सभी घटनाओं के विरोध में आदिवासी समाज ने ज्ञापन सौंपा। गणेश मंदिर में भंडारा परासिया रोड स्थित त्रिमूर्ति अपार्टमेंट में गणेश मंदिर में बुधवार को विशाल प्रसादी भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर महाप्रसाद ग्रहण किया।