Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
13-Jul-2023

समय से पहले स्टैण्ड में खड़ी करीब १० बसों पर यातायात विभाग की कार्यवाही नर्सिंग ऑफिसरों की हड़ताल को विभिन्न संगठनों का मिल रहा समर्थन वैनगंगा किसान युनियन ने खेती को मनरेगा से जोड़े जाने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन बस स्टैण्ड में बसों के घंटो खड़े रहने से लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहीं बस स्टैण्ड परिसर में दुकान संचालित करने वाले दुकानदार भी परेशान रहते है। यातायात विभाग द्वारा कई बार समझाईश देने के बाद भी बस संचालकों द्वारा बसो को टाइमिंग से पहले स्टैण्ड में बसो को खड़ी रखा जाता है। जिससे गुरूवार की दोपहर यातायात थाना प्रभारी शैलेन्द्र यादव ने हमराह स्टॉप के साथ बस स्टैण्ड में पहुंचकर समय से पहले खड़ी करीब १० बसों पर नियमानुसार जुर्माना कार्यवाही की है। बस संचालकों को समय से पहले स्टैण्ड में बस नहीं खड़ी करने हिदायत दी गई है। मध्य प्रदेश नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन के प्रांतीय आव्हान पर पुरानी पेंशन बहाली व ग्रेड पे वृद्धि किये जाने सहित १० सूत्रीय मांगों को लेकर शासकीय अस्पतालों में पदस्थ नर्सो द्वारा ११ जुलाई से जिला अस्पताल परिसर में पंडाल लगाकर अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जा रहा है। हड़ताल के तीसरे दिन गुरूवार को म.प्र राज्य कर्मचारी संघ के प्रांतीय पदाधिकारी के.जी बिसेन जिलाध्यक्ष अशोक बिसेन वैनगंगा मजदूर युनियन विशाल बिसेन एवं कांग्रेस शहर अध्यक्ष श्याम पंजवानी व कांग्रेस महिला अध्यक्ष रचना लिल्हारे ने अपने साथियों के साथ पंडाल में पहुंच नर्सो की हड़ताल को समर्थन देकर उनकी मांगों को जायज बताते हुये शीघ्र मांगें पूर्ण किये जाने प्रदेश सरकार से मांग की है। बालाघाट. वैनगंगा किसान युनियन के पदाधिकारियों ने खेती को मनरेगा से जोड़े जाने सहित अन्य मांगों को लेकर गुरूवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम अपर कलेक्टर शिव गोविन्द मरकाम को ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान वैनगंगा किसान युनियन के प्रदेश संयोजक विशाल बिसेन ने कहा कि मजदूरी दरें बढ़ जाने से खेती के लिये मजदूर नहीं मिल पाते है। मनरेगा में मजदूरों को कृषि कार्य से अधिक मजदूरी मिलती है। अधिक मजदूरी के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के मजदूर महानगरों की ओर पलायन करते है। जिससे इस समस्या को सरकार गंभीरता से लेते हुये खेती को मनरेगा से जोड़े जिससे कृषि करने में किसानों को फायदा मिलेगा व मजदूरों को भी अपने ही गांव में काम मिलेगा जिससे उनका भी फायदा होगा। मध्यप्रदेश के केबिनेट की बैठक मे आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे के विधानसभा क्षेत्र के शासकीय महाविद्यालय लामता में एम.ए. एम.एस.सी. कक्षाएं प्रारंभ किये जाने को मंजूरी प्रदान की है। लामता कॉलेज में एम.ए.-एस.एस.सी. कक्षाएं प्रारंभ किये जाने की खबर मिलते ही छात्र-छात्राओं एवं पालकों में हर्ष व्याप्त है। उन्होंने एम.ए एमएससी की सौगात देने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह व आयुष मंत्री कावरे के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होने कहा की मंत्री कावरे ने जो भी वादा किया उसे निभाया है। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह ने फरवरी में लामता लिफ्ट इरिगेशन के उद्घाटन के समय यह घोषणा की थी। बालाघाट. जिले में मदिरा के अवैध रुप से निर्माण संग्रहण परिवहन एवं विक्रय कर रहे लोगों के विरुद्ध आबकारी विभाग की टीम द्वारा सतत कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में आज 13 जुलाई को ग्राम रट्टा के जंगल में छापामार कार्यवाही कर 31 हजार 500 रुपये का महुआ लाहन जब्त किया गया है। जिला आबकारी अधिकारी सुरेन्द्रक कुमार उरांव ने बताया कि मुखबीर से मिली सूचना पर आबकारी वृत बालाघाट की टीम के द्वारा ग्राम रट्टा के जंगल मे कार्यवाही कर नाला किनारे अलग अलग स्थानों से बोरियों में भरा हुआ लगभग 450 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त कर कार्यवाही की गई।