Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
10-Jul-2023

ई स्कूटी योजना अंतर्गत मेघावी छात्राओं को मिलेगी ई स्कूटी विद्युत मोटर निकालने कुएं में उतरे दो किसानों की जहरीली गैस के प्रभाव से मौत शिवलिंग को जलाभिषेक करने श्रद्धालुओं की शिवालयों में रही भीड़ शासकीय उत्कृष्ट स्कूल बालाघाट में मु यमंत्री द्वारा १२ के मेघावी छात्राओं को प्रदाय की जा रही ई स्कूटी योजना अंतर्गत छात्राओं को यातायात थाना पुलिस द्वारा यातायात नियमों के संबंध प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर जानकारी दी गई। इस संबंध में यातायात थाना प्रभारी शैलेन्द्र यादव ने बताया कि जिले में करीब २५० मेघावी बच्चे है जिन्हें मु यमंत्री द्वारा ई स्कूटी प्रदान की जा रही है। इन मेघावी बच्चों को यातायात संबंधी जानकारी देने ८ से १० जुलाई तक स्कूलों में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। लालबर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पांढरवानी के ग्राम उदासीटोला में स्थित खेत के कुएं से विद्युत मोटर निकालने कुएं में उतरे दो किसानों की जहरीली गैस के प्रभाव में आने से दम घुटने की वजह से मौत हो गई। इस घटना की जानकारी लगने ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई और घटना स्थल पर कृषक ग्रामीणों व आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई वहीं इस घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कुएं से दोनों कृषकों के शव को बाहर निकालकर आवश्यक कार्यवाही की। हिन्दु धर्मावंल्बियों का पवित्र मास सावन के पहले सोमवार को सुबह से ही शहर मु यालय सहित ग्रामीण अंचलों में प्रमुख शिवालयों में भगवान भोले नाथ की पूजा आराधना व शिवलिंग का जलाभिषेक करने श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। बम बम भोले के जयकारों के साथ शिवभक्तों ने गंगा का पवित्र जल लाकर भगवान भोलेनाथ को चढ़ाकर पूजा आरती की। सावन के पहले सोमवार को शहर के शंकरघाट स्थित शिवमंदिर व जागपुर घाट नर्मदा नगर बूढ़ी स्थित शिवमंदिर में धार्मिक अनुष्ठान भी किये गये। मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना २०२३ अंतर्गत जिले के पात्र कृषक जिनका नाम ब्याज माफी योजना में शामिल है वे संबंधित पैक्स समितियो से संपर्क कर खाद का उठाव कर सकते है। उक्ताशय की जानकारी कलेक्टर व बैंक प्रशासक डा. गिरीश कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में १० जुलाई को आयोजित वी सी के माध्यम से बैंक सीईओ आर.सी. पटले द्वारा शाखा समिति प्रबंधकों और समिति कर्मचारियों को निर्देशित किया गया। कलेक्‍ट्रेट सभाकक्ष में टीएल (समय सीमा) बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कलेक्‍टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने समय सीमा संबंधी प्रकरणों की समीक्षा करने के साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। बैठक में जिला पंचायत के मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी डी एस रणदा अपर कलेक्‍टर शिवगोविंद मरकाम डिप्टी कलेक्टर बृजेन्‍द्र रावत राहुल नायक सुश्री निकिता मंडलोई एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में लांजी किरनापुर बैहर एवं कटंगी के एसडीएम एवं जनपद पंचायतों के सीईओ वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से उपस्थित थे।