Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
09-Jul-2023

निचले क्षेत्रों में बनी जलभराव की स्थिति कन्हारटोला के आक्रोशित रहवासियों ने किया चकाजाम खेती को रोजगार गारंटी योजना से जोड़ा जाये-विशाल बिसेन लांजी के साप्ताहिक बाजार में ७५ किलोग्राम मछलियो को किया जप्त सावन माह की शुरूवात होते ही जिले में बारिश का दौर शुरू हो गया। गुरूवार की रात हुई झमाझम बारिश व शनिवार को हुई रात भर बारिश से शहर के निचले क्षेत्र में जलभराव की स्थिति बन गई हैं। नगरीय क्षेत्र के वार्ड नंबर ४ कन्हारटोला में नाला से पानी निकासी नहीं होने से लोगों के घरों में पानी भर जाने से वहां के रहवासियों का आक्रोश फूट पड़ा और उन्होंने नगरीय प्रशासन के खिलाफ सडक़ पर उतरकर पुलिस की बेरिगेटिंग निकालकर रोड के बीचों-बीच रखकर चकाजाम कर दिया। उन्होंने तब तक रास्ता बंद करने की चेतावनी दी जब तक जल निकासी की स्थाई व्यवस्था नहीं होती। जिसकी सूचना प्रशासन को मिलते ही एसडीएम गोपाल सोनी और कोतवाली थाना प्रभारी केएस गेहलोत सहित पुलिस अमला मौके पर पहुंचा। जिन्होंने लोगों को समझाइश दी और बेरिगेटिंग हटवाकर आवागमन प्रारंभ कराया। सरकार द्वारा रोजगार गारंटी योजना से किसानों के खेत में मेढ़ बंधान तालाब निर्माण व नंदन वन का कार्य कराया जाता है। रोजगार गारंटी योजना से खेती को भी जोड़े जाने की मांग वैनगंगा किसान युनियन के द्वारा सरकार से की गई है। इस संबंध में रविवार को युनियन के प्रदेश संयोजक विशाल बिसेन ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि वर्तमान समय में खेती के लिये किसानों को मजदूर नहीं मिल पाते है। कृषि कार्य में मजदूरों को कम मजदूरी मिलने के कारण वह बारिश के दिनों में भी बड़े महानगरों में पलायन कर मजदूरी करते है। जिससे किसानों को कृषि कार्य में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मछलियों का प्रजनन काल होने के कारण १६ जून से १५ अगस्त 2023 तक की अवधि के लिए जिले में मत्स्याखेट पर प्रतिबंध लगा दिया गया है । इसी कड़ी में मत्स्य पालन विभाग के अधिकारियों की टीम ने लांजी विकासखण्ड लांजी के साप्ताहिक बाजार में ७००० रुपये की ७० किलोग्राम मेजर कार्प मछली एवं ५ किलोग्राम थाईलैण्ड मांगूर मछली जप्त की गई है । इन मछलियों को गड्ढा खोदकर नष्ट करा दिया गया है । भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ की कामकाजी बैठक बालाघाट भाजपा कार्यालय में आयोजित हुई भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ जिला संयोजक अजय सुखदेव की उपस्थिति में बैठक संपन्न हुईजिसमें भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सुहागपुरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नव वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज भारत देश का नाम पूरे विश्व में प्रख्यात हो रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारा देश सशक्त और मजबूती के साथ-साथ आत्मनिर्भर बन रहा हैआम जनमानस के सपने पूरे हो रहे हैं ८ और ९ जुलाई के दरमियानी रात्रि में हुई तेज बारिश से मुख्यालय से ०७ किलोमीटर दूर कटिटोला से निलजी रटेगांव पहुंच मार्ग पर पड़ने वाला नाला उफान पर है जिससे निलजी रटेगांव कोसमी सहित अन्य ग्रामों की ओर जाने वाले राहगीरों को जान जोखिम में डालकर नाला पार करते आसानी से देखा जा सकता है तो वही कुछ ग्रामीणजन एवं राहगीर ५-१० किलोमीटर फेरे से अपने गंतव्य तक पहुंच रहे हैं