Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
05-Jul-2023

RAIPUR शहर में तैनात होंगे 2 हजार पुलिसकर्मी| EMS TV 05-Jul-2023 #raipurnews #pmmodi #police प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को राजधानी के साइंस काॅलेज मैदान में सभा को संबोधित करेंगे। पीएम के दौरे को देखते हुए शहर में चाक चौबंद सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। एसपीजी के साथ करीब 2000 लोकल पुलिस के जवान ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। जिसमें 200 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी हेलीपैड के पास लगाई गई है। 1600 से ज्यादा पुलिसकर्मी कार्यक्रम स्थल पर तैनात रहेंगे। 50 से ज्यादा एसपीजी के अधिकारी एयरपोर्ट रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर तैनात किए गए हैं। सुरक्षा के लिए विभिन्न जिलों से एडिशनल एसपी डीएसपी रैंक के अधिकारियों को भी राजधानी बुलाया गया है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर साइंस कॉलेज मैदान सभा स्तर पर पुलिस कर्मचारियों को निर्देश दिए जा रहे हैं।