Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
04-Jul-2023

शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले उप सरंपच व पंचो पर की जाये कार्यवाही महावीर इंटरनेशनल अपैक्स के 48 वें स्थापना दिवस पर बेबी कीट का किया वितरण कलेक्टर को नहीं हटाया गया तो करेंगे आंदोलन- कंकर मुंजारे बालाघाट. जनपद पंचायत कटंगी के ग्राम पंचायत तिरोड़ी में उप सरपंच व दो पंचों द्वारा महिला सरपंच को प्रताडि़त कर धमकी दिये जाने व उप सरपंच द्वारा मस्टररोल फाड़कर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न कर मनरेगा के तहत हो रहे निर्माण कार्य बंद कराये जाने की शिकायत सरपंच द्वारा किये जाने के बावजूद भी पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किये जाने से कटंगी ब्लॉक सरपंच संघ के द्वारा मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कलेक्टर को ज्ञापन देकर दोषियों पर शीघ्र कार्यवाही करने की मांग की गई है। महावीर इंटरनेशनल अपैक्स के ४८ वें स्थापना दिवस पर सेवा कार्यो की श्रंखला में महावीर इंटरनेशनल लामता शाखा के तत्वाधान में मंगलवार को वात्सल्य प्रोजेक्ट के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लामता एवं आंगनबाड़ी केंद्र में बेबी किट का वितरण एवं स्तनपान संबंधी पोस्टर लगाए गए। इस संबंध में संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि 4 जुलाई 1975 को महावीर इंटरनेशनल की स्थापना हुई। संस्था के सदस्यों ने कुपोषण मुक्त भारत बनाने और हर घर तक सही पोषण का संदेश पहुंचाने का संकल्प लेकर लामता केंद्र में 50 नवजात शिशुओं को बेबी किट प्रदान करते हुए परिवारों को सुपोषण से जोडऩे का महत्वपूर्ण कार्य करने का विशेष कार्य किया है। रीवा से इतवारी की ओर जा रही एक्सप्रेस ट्रेन में बालाघाट से गोंदिया के बीच चलती टे्रन में एक यात्री का मोबाईल चोरी करने वाले युवक को जीआरपी व आरपीएफ पुलिस ने पकड़ा। इस संबंध में जीआरपी के प्रधान आरक्षक राकेश गढ़पाल ने बताया कि आरोपी संदीप उर्फ भूरिया ने ट्रेन में सो रहे एक यात्री का मोबाईल चोरी कर लिया। जिसकी सूचना पुलिस को मिलने से संदेह पर संदीप लिल्हारे को ट्रेन में पकड़कर पूछताछ की गई जिसने मोबाईल चोरी करना कबूल किया। जिले की प्रशासनिक व्यवस्था बहुत ख्रराब हो गई है। बालाघाट विधायक गौरीशंकर बिसेन के दबाव व कहने पर कलेक्टर कार्य कर रहे है। किरनापुर एसडीएम निकिता मंडलोई को गौरी भाऊ के कहने पर कलेक्टर द्वारा बिना कारण के स्थानांतरण कर दिया गया। उक्त बातें पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने मंगलवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में कहीं। उन्होंने कहा कि नपा द्वारा शहर में सीमेंट रोड पर डामरीकरण किया जा रहा है। निर्माण कार्य में लाखों का भ्रष्टाचार किया जा रहा है। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रमुख शाखा अल्प संख्यक कांग्रेस विभाग का प्रथम सम्मेलन आयोजित किया। कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संजय उइके विधायक सुश्री हीना कावरे जिला पंचायत अध्यक्ष सम्राट सरस्वार कांगे्रस कमेटी महासचिव पुष्पा बिसेन सहित अन्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रतिभावान मुस्लिम छात्र-छात्राओं का सम्मान कर उनको प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर जिला कार्यकारिणी सहित अन्य घोषणायें भी की गई। लालबर्रा से 10 किमी. दूर स्थित ग्राम पंचायत कंजई के अंतर्गत ग्राम परसाटोला का ट्रांसफार्मर खराब हो जाने के कारण ग्राम केवाटोला-परसाटोला बुट्टा हुड़की में लगभग 8 दिनों से तीन ग्रामों में बिजली की सप्लाई पूरी तरह से बंद थी। बिजली की समस्या से ग्रामीणजनों ने पूर्व में विद्युत विभाग एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी अवगत करवा चुके थे परन्तु कोई ध्यान नही दिया जा रहा था। जिससे ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर मंगलवार को बालाघाट-सिवनी हाईवे मार्ग पर परसाटोला स्थित खराब ट्रांसफार्मर के सामने सुबह 10 बजे से मार्ग के बीच में बैठकर चक्काजाम एवं टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम भटेरा में बिजली करंट लगने से एक नव-विवाहिता की अस्पताल पहुंचते ही मौत हो गई। जिसकी तहरीर अस्पताल चौकी पुलिस को मिलने पर पुलिस ने मृतिका ममता के शव का पंचनामा व पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया।