Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
12-Jun-2023

इस साल के अंत में मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं और अगले साल देश में आम चुनाव होने हैं चुनाव के पहले सिख समाज की नाराजगी सामने आई है सिख समाज के पदाधिकारियों का कहना है कि 1984 में हुए सिख दंगों के बाद से समाज द्वारा एक विशेष पार्टी को ही लगातार समर्थन समाज द्वारा दिया जा रहा है बावजूद आज तक उस राजनीतिक दल ने सिख समाज के लिए कुछ नहीं किया । इतना ही नहीं आज तक मध्यप्रदेश में एक राजनीतिक दल की लंबे समय से सरकार होने के बावजूद भी सिख समाज के ग्रंथियों को मौलवी और पुजारियों की तरह कोई मानदेय नहीं दिया जाता और ना ही प्रदेश में सिख समाज की कोई सुनने वाला है । सिख समाज द्वारा हर रविवार को आनंद नगर गुरुद्वारा में गुरुवाणी कीर्तन दरबार और संगत के लिए लंगर चलाया जाता है । और इस बार जून महीने में 1984 के सिख समाज के शहीदों को याद किया गया ।