Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
09-Jun-2023

कबाड़ से जुगाड़ कर बनाया सेना का बंकर शहरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए निगम कमिश्नर राहुल सिंह विशेष प्रयास कर रहे हैं. इसी क्रम में निगम कमिश्नर के निर्देश पर कार्यपालन यंत्री ईश्वर सिंह चंदेली और निगम के फेब्रिकेटर ने कबाड़ से जुगाड़ करते हुए वेस्ट मटेरियल का सदुपयोग किया और सेना का बंकर रूपी टेंकर तैयार किया। यह टेंकर पुरानी शटर पुराने टायर टीन टूटे-फूटे सीसीटीवी कैमरे सहित अन्य वस्तुओं की मदद से बनाए गया हैं। इसे देखने आज निगम कमिश्नर राहुल सिंह पहुंचे. जिन्होंने इसकी तारीफ की. पूर्व सीएम कमलनाथ पहुंचे छिंदवाड़ा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का छिन्दवाड़ा आगमन हुआ। आज दोपहर वे हेलीकॉप्टर द्वारा शिकारपुर स्थित हैलीपैड पर पहुंचे। यहां उनके आगमन की प्रतीक्षा में पूर्व से ही उपस्थित स्थानीय कांग्रेस के वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं व आमजन ने कमलनाथ का गर्मजोशी से स्वागत किया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का उपस्थित कांग्रेसजन व आमजन ने पुष्प गुच्छ व पुष्पहार पहनाकर आत्मिक स्वागत किया। श्री नाथ ने सभी का अभिनंदन स्वीकार करते हुये उनसे औपचारिक चर्चा की। बता दे कि पूर्व सीएम कमलनाथ आज अपने चार दिवसीय प्रवास पर छिन्दवाड़ा पहुंचे हैं वे आगामी चार दिनों तक जिले में कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठकों में सम्मिलित होने के साथ ही अन्य आयोजनों में भी शामिल होंगे। नल कर्मियों ने दिया निगम में धरना नल कर्मियों के द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आज नगर पालिक निगम के सामने धरना दिया गया जिसमें नल चालकों के द्वारा 3 सूत्री मांगों को लेकर निगम कमिश्नर के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर भाजपा और कांग्रेस पार्टी के नेताओं के द्वारा भी उन्हें समर्थन दिया गया। वनवासी लीला कार्यक्रम में लछमन चरित का हुआ मंचन राज्य शासन के संस्कृति विभाग द्वारा जिला प्रशासन छिंदवाड़ा के सहयोग से गत दिवस कलेक्टर कार्यालय के सामने स्थित मैदान में वनवासी लीला कार्यक्रम के अंतिम दिन की लीला में मिलिन्द त्रिवेदी के संगीत संयोजन में योगेश त्रिपाठी द्वारा तैयार किये गये आलेख पर आधारित सागर के बृजेश कुमार रिछारिया के निर्देशन में लछमन चरित का मंचन किया गया । इस अवसर पर ट्राइबल विभाग के सहायक आयुक्त सत्येन्द्र सिंह मरकाम सहित अन्य अधिकारी जनप्रतिनिधि पत्रकार और बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे । सहायक आयुक्त सत्येंद्र सिंह मरकाम ने बताया कि श्री राम कथा साहित्य और लोक आस्था के चरितों की लीला प्रस्तुतियों के अंतिम दिन लछमन चरित की प्रस्तुतिमें कलाकारों के शानदार अभिनय और संगीत संयोजन को सभी दर्शकों ने सराहा । लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन के गड्डे दे रहे दुर्घटनाओं को निमंत्रण शहर में जगह-जगह लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा सीवरेज लाइन बिछाने के नाम पर नियम विरुद्ध तरीके से काम किया जा रहा है। आलम यह है कि लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन कंपनी के कामगार आधा अधूरा काम छोड़ रहे हैं। जिसके कारण क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही है। महाराणा प्रताप चौक और एमएलबी स्कूल के पास लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन कंपनी के काम के कारण राहगीर खासे परेशान हो रहे हो रहे हैं। प्लास्टिक मुक्त छिंदवाड़ा करने निकली जागरूकता रैली शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए नगर पालिक निगम के द्वारा आज एक जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें शहर के व्यापारियों को प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की समझाइश दी गई। बता दे कि स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर निगम कमिश्नर राहुल सिंह के निर्देश पर नगर पालिक निगम की टीम शहर को स्वच्छ बनाने के लिए विशेष प्रयास कर रही है। इसी क्रम में जागरूकता अभियान के तहत लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। कलेक्टर ने ली लाडली बहना योजना के संबंध में बैठक कलेक्टर शीतला पटले के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के कार्यक्रम का आयोजन 10 जून 2023 को जिले में उत्सव के रूप मनाया जायेगा। जिले की 3 लाख 91 हजार 176 पंजीकृत पात्र महिलाओं के खातों में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत प्रथम मासिक राशि का अंतरण होगा। राज्य स्तरीय कार्यक्रम 10 जून को जबलपुर के ग्रेरीसन ग्राउंड में शाम 6 बजे से होगा। राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण छिंदवाड़ा जिले के सभी ग्रामों एवं सभी शहरी वार्डो में आयोजित कार्यक्रमों में स्क्रीन पर देखा और सुना जायेगा। इसे लेकर आवश्यक व्यवस्था बनाने के निर्देश जिला प्रशासन के द्वारा दिए गए हैं। जननायक बिरसा मुंडा को कांग्रेस ने किया याद स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व वीर क्रांतिकारी बिरसा मुंडा को आज कांग्रेस ने नमन करते हुये उनके कृत्तिव व व्यक्तित्व को याद किया। जल जंगल और जमीन के लिये अंग्रेजों से संघर्ष करने वाले जननायक बिरसा मुंडा की आज स्थानीय राजीव कांग्रेस भवन में पुण्य तिथि मनाई गई। सम्पूर्ण विश्व में“धरती बाबा” के नाम से विख्यात आदिवासी जननायक बिरसा मुंडा जी के चरणों में कांग्रेसजन नतमस्तक हुये और देश की आजादी के लिये स्वतंत्रा संग्राम में उनके योगदान को याद करते हुये उन्हें अपनी हृदय से श्रद्धांजलि अर्पित की। रेत माफियाओं से डरकर युवक ने लगाई फांसी परासिया न्यूटन चिखली की पगारा पंचायत के मैनावाड़ी में एक युवक ने 5 जून की रात फांसी लगाकर जान दे दी थी। आत्महत्या की जांच में सामने आया कि युवक से रेत के अवैध कारोबारियों ने मारपीट की थी। मारपीट से दुखी युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। न्यूटन चौकी प्रभारी एफएस मरकाम ने बताया कि मैनावाड़ी निवासी 35 वर्षीय रज्जू पिता जग्गू कहार पेंच नदी के किनारे रेत में तरबूज और डंगरे की खेती करता था। वहीं दूसरी ओर बरारिया रामकुमार सुरेन्द्र कुमरे और राहुल उईके पेंच नदी से रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन करते थे। तीनों आरोपियों ने रज्जू की खेती वाले स्थान से भी रेत का अवैध खनन कर लिया था। रज्जू ने इसका ने विरोध करते हुए तीनों से हर्जाने की मांग की थी। 5 जून की रात रामकुमार सुरेन्द्र और राहुल ने रज्जू के साथ मारपीट की थी। जिसके बाद से रज्जू काफी भयभीत और दुखी था। गत सोमवार- मंगलवार की दरमियानी रात रज्जू पिता जग्गू कहार ने फांसी लगाकर जान दे दी थी। जांच के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 323 458 306 34 के तहत मामला दर्ज किया है