Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
09-Jun-2023

भाजपा की उल्टी गिनती शुरू कांग्रेस की सरकार बनना तय -सह प्रभारी संजय कपूर बिरसा मुंडा चौक पर धरती आबा बिरसा मुंडा की मनाई पुण्यतिथि महास्वच्छता अभियान के अंतर्गत वार्ड नं ३२ व २३ में की बड़े नालों नालियों की साफ सफाई मध्यप्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा के चुनाव का शंखनाद करने १२ जून को जबलपुर में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी का आगमन हो रहा है। इस कार्यक्रम को भव्य बनाने सभी जिलों में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की बैठक कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा ली जा रही है। इसी कड़ी में ९ जून को मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सह प्रभारी संजय कपूर का बालाघाट पहली बार आगमन हुआ। जिन्होंने स्थानीय सर्किट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि प्रियंका गांधी के आगमन को लेकर महिलाओं में काफी जोश व उत्साह है। म.प्र में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के नेतृत्व में इस बार कांग्रेस की सरकार बनना तय है। केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों से जनता त्रस्त हो गई है। भाजपा की उल्टी गिनती शुरू हो गई है बालाघाट से लालबर्रा मार्ग पर ग्राम कनकी मेन रोड पर मोड़ाई में लालबर्रा की ओर जा रही एक यात्री बस ने ९ जून को ४ बजे बाईक चालक कनकी को टक्कर मार दी। जिससे बाईक चालक को गंभीर चोट आने पर उपचार के लिए स्थानीयजनों ने जिला अस्पताल लाया। जिला मुख्यालय सहित अन्य ग्रामीण अंचलों में धरती आबा बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कम उम्र में ही बिरसा मुंडा ने अंग्रेजों के खिलाफ जंग छेड़ दी थी। जिसे उन्होंने मरते दम तक कायम रखा था। देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर क्रांतिकारी बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि मनाई गई। इसी क्रम में नगर के बिरसा मुंडा चौक पर ९ जून को धरती आबा बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर भीम आर्मी भारत एकता मिशन पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर उनका स्मरण किया। मुख्‍यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत पात्र महिलाओं के बैंक खाते में १० जून को शाम ०६ बजे मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सिंगल क्लिक के माध्‍यम से ०१-०१ हजार रुपये की राशि हस्‍तांतरित की जायेगी। इस योजना में बालाघाट जिले की ०३ लाख ५२ हजार ३५४ महिलायें पात्र पायी गई है। इन सभी महिलाओं के बैंक खाते में १० जून से हर माह ०१-०१ हजार रुपये की राशि शासन द्वारा जमा कराई जायेगी। नगर पालिका परिषद बालाघाट द्वारा २७ मई 2023 से १५ जून तक चलने वाले विशेष महास्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है । जिसके अंतर्गत नगर के लगभग सभी वार्डो की सफाई करते करते १४ वें दिन ९ जून को वार्ड नं ३२ व २३ में सफाई अभियान चलाया गया । इस स्वच्छता अभियान में अलग अलग दिन अलग अलग वार्डो में चल रहे स्वच्छता अभियान की निगरानी स्वयं विधायक गौरीशंकर बिसेन कर रहे हैं जिनके मार्गदर्शन में निरीक्षण स्वयं नपा अध्यक्षा भारती सुरजीत सिंह ठाकुर कर रही है । नपा अध्यक्षा ने बताया की मानसून के पहले शहर के अलग अलग वार्डो में वार्ड पार्षदों को साथ लेकर ५० स्वच्छता कर्मियों व जेसीबी के द्वारा प्रतिदिन नाले.नालियों एवं सडक़ो की साफ सफाई की जा रही हैए ताकि शहर में जलभराव की समस्या उत्पन्न ना हो ।