Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
08-Jun-2023

खुरसोड़ी स्कूल के १० वीं की परीक्षा में २५ में से २३ फेल गायखुरी में अज्ञात चोरों ने दो सूने घर को बनाया निशाना जिला सहकारी बैंक के सभागार में सीईओ ने ली सुपरवाईजर और डाटा ऑपरेटरों की बैठक जिले के परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खुरसोड़ी शासकीय हाईस्कूल में कक्षा १० वीं बोर्ड का जो परीक्षा परिणाम आया है वह काफी चौकाने वाला है। इस स्कूल में २५ परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिया जिसमें २३ विद्यार्थी फेल हो गये व दो ही उत्तीर्ण हुये है। फेल हुये छात्र-छात्राओं में कुछ ऐसे भी बच्चे है जो स्कूल के टॉपर रहे हैं। बच्चो के रिजल्ट देखकर विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों सहित ग्राम के जनप्रतिनिधियों ने भी स्कूल प्रबंधन के प्रति नाराजगी जताते हुये परीक्षा परिणाम की जांच कर उचित कार्यवाही किये जाने की मांग की है। नगरीय क्षेत्र के वार्ड नंबर ३३ में सुनील बिसेन के घर से नगदी २ लाख ५ हजार रूपये व करीब डेढ़ लाख रूपये के जेवरात चोरी कर ली। वहीं पड़ोस के ही फंदूलाल रिनायत के घर से नगदी करीब १५ हजार रूपये व जेवरात जुमला करीब २ लाख रूपये की चोरी कर ली। पुलिस अज्ञात चोरों क खिलाफ मामला कायम कर पतासाजी कर रही है। पैक्स कम्प्यूटराईजेशन योजना एवं अन्य महत्वपूर्ण विषयों के सफल क्रियान्यवन हेतु 8 मई को जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित बालाघाट मुख्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर एवं बैंक प्रशासक डॉ गिरीशकुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में बैंक सीईओ आर सी पटले द्वारा पैक्स समितियों के सुपरवाईजरों संस्था प्रबंधकों और डाटा ऑपरेटरों की बैठक ली गई। सीईओं पटले ने कहा कि समितियॉं जल्द ही ऑन.लाईन प्लेटफार्म में कार्य करेगी। जिसको लेकर सुपरवाईजरों को समिति स्तर पर पैक्स कम्प्यूटराईजेशन अंतर्गत एफएचआर एफवीआर डीसीटी संबंधी कार्य समय.सीमा में किया जाना सुनिश्चित किये जाने दिशा निर्देश दिए गए। कलेक्‍टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ०८ जून को जिले के समस्‍त राजस्‍व अधिकारियों की बैठक ली और राजस्‍व विभाग के प्रकरणों की विस्‍तार से समीक्षा की तथा अधिकारियों को आवश्‍यक दिशा निर्देश दिये। कोर्ट प्रकरण अनावश्‍यक रूप से लंबित रहने के कारण संबंधित नायब तहसीलदार एवं नजूल अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये कि क्‍यों न उनकी एक वेतन वृद्धि रोक दी जाये। मुख्‍यमंत्री लाड़ली बहना योजना के संबंध में ०८ जून को जिले के सभी ग्रामों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा में लाड़ली बहना योजना की हितग्राही महिलाओं को स्‍वीकृति पत्रों का वितरण भी किया गया। विशेष ग्राम सभा में ग्रामीणों को मुख्‍यमंत्री लाड़ली बहना योजना की प्रगति की जानकारी देने के साथ ही इस योजना के प्रमुख उद्देश्‍यों से अवगत कराया गया। ग्राम सभा में मुख्‍यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत प्राप्‍त राशि का उपयोग किस प्रकार से करना है इस पर विस्‍तार से चर्चा की गई।