Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
03-Jun-2023

निगम आयुक्त पहुंचे जोन कार्यालय लापरवाह अधिकारी कर्मचारियों को थमाया नोटिस निगम आयुक्त राहुल सिंह आज छिंदवाड़ा नगर पालिका के अंतर्गत जोन कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचे इस दौरान उन्होंने समय पर नहीं पहुंचने वाले लापरवाह अधिकारियों और कर्मचारियों को निरीक्षण के दौरान कारण बताओ नोटिस जारी किया। जबकि ऐसे दुकानदार जिन्होंने अपनी दुकान के पास डस्टबिन नहीं रखी थी और जहां-तहां कचरा फेंका हुआ था ऐसे दुकानदारों पर उन्होंने चालानी कार्यवाही की. जुन्नारदेव में युवक का मर्डर जुन्नारदेव में कल रात एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। युवक का शव नंदलाल सूद स्कूल से लगे नेहरू स्टेडियम में सुबह देखा गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम किया और शव को पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की शिनाख्त जुन्नारदेव के वार्ड नंबर 3 में रहने वाले आशीष चौरसिया के रूप में हुई है। आशीष चौरसिया रामलीला मंच के पास अंडा और दाबेली का ठेला लगाकर व्यवसाय करता था. उसकी हत्या किसने की है और किन कारणों से की इसे लेकर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई। पूर्व विधायक ने किया भूमिपूजन वार्ड नंबर 30 कर्बला चौक के पास सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन पूर्व विधायक दीपक सक्सेना के द्वारा किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम में नगर पालिका निगम महापौर विक्रम अहके निगम अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनू मागो सहित स्थानीय पार्षद और अन्य क्षेत्र वासी मौजूद थे। चाचा की हत्या करने वाले दो भतीजे गए जेल परासिया के अंतर्गत ग्राम जमुनिया पठार में जमीनी विवाद में दो भतीजो ने मिलकर अपने चाचा को मौत के घाट उतार दिया था घटना के बाद आरोपी सरवन नागवंशी पुलिस की गिरफ्त में आ गया था लेकिन उसके दोनों बेटे देवानंद नागवंशी और रोहन नागवंशी मौके से फरार हो गए थे जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद ढूंढ निकाला और आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया भाजपा ने भगवान और भक्त किसी को नहीं छोड़ा: कांग्रेस कांग्रेस कार्यालय में आज प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी और जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे के द्वारा पत्रकार वार्ता आयोजित की गई जिसमें उन्होंने महाकाल लोक उज्जैन में मूर्तियां खंडित होने के मामले में भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि प्रदेश की निरंकुश और धर्मविरोधी भाजपा सरकार ने उज्जैन में महाकाल लोक के निर्माण में महाघोटाला कर हिन्दू धर्म की धार्मिक आस्था को ठेंस पहुंचाई है। भाजपा अभी तक भक्तों को छलते और ठगते आई है किन्तु इस बार उसने भगवान को भी नहीं छोड़ा। देश दुनिया में विख्यात पवित्र व धार्मिक स्थल उज्जैन में त्रिलोकीनाथ के लोक के निर्माण में प्रदेश की भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भारी भ्रष्टाचार कर समस्त संत पुजारी व हिन्दूधर्मावलम्बियों की धार्मिक आस्था को ठेंस पहुंचाई है। महिलाओं ने की वट सावित्री की पूजा वार्ड नंबर 45 नोनिया करबल में क्षेत्र की महिलाओं के द्वारा वट सावित्री व्रत का विधिवत पालन करते हुए पूजा अर्चना की गई इस अवसर पर महिलाओं के द्वारा स्थानीय सर्किट हाउस के पास स्थित वट वृक्ष की पूजा करके उसकी परिक्रमा की गई। पति की लंबी उम्र के लिए महिलाओं के द्वारा वट सावित्री का व्रत किया जाता है। जिला जेल में लगी संस्कारों की पाठशाला जिला जेल में कैदियों के ह्रदय परिवर्तन के लिए संस्कारों की पाठशाला लगाई गई।जिसमे डॉ. मनीष शास्त्री मेरठ विराग शास्त्री संजय सिद्धार्थी प्रांजल शास्त्री सहित अन्य जिनशासन सेवक ने सत्संग कराया।इस अवसर पर जिला जेल में कैदियों के लिए मदर्स डे पर आयोजित एक पत्र माँ के नाम के श्रेष्ठ 15 विजेताओं को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का सफल संचालन दीपकराज जैन ने किया राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा मनाया गया हिंदू साम्राज्य दिवस राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ महाविद्यालय कार्य विभाग द्वारा पीजी कॉलेज में हिंदू साम्राज्य दिवस मनाया गया. इस अवसर पर प्रमुख वक्ताओं के द्वारा हिंदू साम्राज्य दिवस और छत्रपति शिवाजी महाराज पर व्याख्यान दिए गए।