Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
03-Jun-2023

नर्मदा नदी के जिलहरी घाट पर इन दिनों पानी में तैरते हुए पत्थर चर्चा का विषय बने हुए है। पानी में तैरते दो पत्थर को देखने के लिए लोग अब दूर-दूर से आ रहें है। पानी में तैरते हुए दो पत्थरों का वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल भी हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चे इन पत्थरों से खेल रहें है। लोग बताते है कि इस तरह के पानी में तैरते हुए पत्थर रामेश्वरम में अक्सर देखें जाते है पर जबलपुर नर्मदा नदी में इस तरह का नजारा पहली बार दिख रहा है। महीने के प्रथम शनिवार को आयोजित होने वाली कलेक्टर के साथ जिले के किसान प्रतिनिधियों की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस बैठक में किसानों ने नहरों में पानी छोड़े जाने और सिंचाई के लिए पर्याप्त विद्युत उपलब्ध कराने की मांग रखी। जिस पर कलेक्टर सौरव कुमार सुमन ने संबंधित अधिकारियों को उचित कार्रवाई के लिए कहा। बैठक में खाद वितरण मंडियों और धान उपार्जन के मसले पर भी चर्चा हुई। जबलपुर कोतवाली थाना अंतर्गत एक युवती ने आत्महत्या कर ली आत्महत्या का कारण अज्ञात बताया जा रहा आत्महत्या का अभी कोई कारण सामने नहीं आया है बताया जा रहा है की 27 दिन पहले ही युवती की शादी हुई थी! पुलिस जांच में जुटी है! रांझी क्षेत्र में नगर निगम मद से किए जा रहे कार्य का भूमि पूजन विधायक अशोक रोहाणी द्वारा किए जाने पर रांझी क्षेत्र की जनता का कहना है कि पूरे कार्यकाल में विधायक लापता रहे वही जब चुनाव आया तो ई रिक्शा में बैठकर सड़क की गुणवत्ता की जांच करने निकल पड़े क्षेत्रवासियों ने महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू से यह बातें उस समय कहींजब वह राँची क्षेत्र में महापौर द्वारा दी गई सड़क के लिए धन्यवाद ज्ञापित करने पहुंचे थे इसके साथ ही उन्होंने रांझी क्षेत्र के अन्य 10 मार्गो पर सड़क निर्माण की सूची भी सौंपी जबलपुर के रांझी थाना अंतर्गत एक वृद्ध माता-पिता को उनके ही पुत्र व उसके परिवार द्वारा प्रताड़ित करने का मामला सामने आया जहां वृद्ध माता-पिता ने परेशान होकर आज एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अपने पुत्र व उसके परिवार को अपनी जीवन व अपनी चल अचल संपत्ति से बेदखल कर दिया उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मां बाप अपने बुढ़ापे के लिए अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा व उन्हें पैरों पर खड़े होना सिखाते हैं लेकिन आज जब हमें बुढ़ापे में अपनी पुत्र की सबसे ज्यादा जरूरत है तभी हमारा पुत्र हमें छोड़कर अपनी अलग दुनिया बस आ चुका है जबलपुर में नर्मदा नदी में खनिज माफिया के द्वारा किए जा रहे रेत के अवैध उत्खनन को लेकर मध्य भारत मोर्चा के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट स्थित खनिज विभाग के कार्यालय में पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया। जहां मोर्चा के पदाधिकारियों ने सांकेतिक नोटों की माला मुकुट और सोने के सिक्के लेकर पहुंचे और खनिज विभाग के अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।इस दौरान मोर्चा के पदाधिकारी सौरभ यादव और आशीष मिश्रा ने बताया बरगी क्षेत्र सहित अन्य क्षेत्रों में लगातार अवैध उत्खनन हो रहा हैं। लेकिन शासन-प्रशासन के द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की जा रही हैं।