Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
29-May-2023

महिला वोटर को आकर्षित करने सरकार ने लागू की लाड़ली बहना योजना -अनुभा मुंजारे मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना के कार्यों की सीईओ ने की समीक्षा राज्यस्तरीय सीनियर महिला कबड्डी प्रतियोगिता: दूसरे दिन खेले गये १८ मैच प्रदेश की शिवराजसिंह चौहान द्वारा चुनाव के ६ माह पूर्व महिला वोटरों को अपनी ओर आकर्षित करने लाड़ली बहना योजना प्रारंभ कर महिलाओं के खाते में हर माह १ हजार रूपये डालने की योजना लागू की है। उन्हें पहले महिला बहनों की याद नहीं आई। उक्त बातें २१ मई को कांग्रेस में शामिल हुई पूर्व नपा अध्यक्ष अनुभा मुंजारे ने सोमवार को सर्किट हाऊस में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहीं। उन्होंने कहा कि सरकार एक ओर महिला सशक्तिकरण व महिलाओं के स मान की बात करती है। वहीं दूसरी ओर महिला पहलवानों के साथ भाजपा के मंत्री बृजभूषणसिंह द्वारा किये गये अन्याय के खिलाफ जंतर मंतर पर २३ अप्रैल से कर रहे पहलवानों के धरना प्रदर्शन का पुलिस ने सरकार के इशारे पर तंबू उखाडक़र महिला पहलवानों के साथ मारपीट भी की जो निंदनीय है। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बालाघाट अंतर्गत 17 शाखाओं और 126 सहकारी समिति में मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना का कार्य बदस्तूर जारी है। जिसके परिणाम स्वरूप कुल आवेदनों 42959 में से 39132 आवेदन फॉर्म समिति स्तर पर जमा हो गए है। कलेक्टर व बैंक प्रशासक डा. गिरीश कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में बैंक सीईओ आर.सी. पटले द्वारा 29 मई को आयोजित शाखा प्रबंधकों सुपरवाइजर संस्था प्रबंधक की वीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना के संबंध में जानकारी ली गई। आज २९ मई २०२३ को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में टीएल (समय सीमा) बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कलेक्‍टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा समय सीमा संबंधी प्रकरणों की समीक्षा करने के साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। बैठक में जिला पंचायत के मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी डी एस रणदा अपर कलेक्‍टर शिवगोविंद मरकाम संयुक्‍त कलेक्‍टर के.सी.ठाकुर डिप्टी कलेक्टर बृजेन्‍द्र रावत मुन्‍नवर खान एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में लांजी किरनापुर बैहर एवं कटंगी के एसडीएम एवं जनपद पंचायतों के सीईओ वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से उपस्थित थे। नगर के सभी ३३ वार्डो में आयोग अध्यक्ष व बालाघाट विधायक गौरीशंकर बिसेन के नेतृत्व में नपा द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें तीसरे दिन वार्ड नंबर ४ में जाकर सफाई की गई। वार्ड की जनता से मिलकर उनकी समस्या सुनी गई एवं समस्याओं का निराकरण करने आश्वस्त कराया गया है। उक्त बातें आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने सोमवार को सर्किट हाऊस में पत्रकारों से चर्चा में कहीं। उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर ३ व वार्ड नंबर ४ कन्हारटोला में बारिश में हर वर्ष जलभराव की स्थिति बनने पर कहा कि वार्ड नंबर ३ में रेल्वे पटरी के पास से बड़ा नाला का निर्माण किया जावेगा व जहां भी जलभराव की स्थिति है नाला निर्माण कर पानी निकासी की सुविधा की जावेगी। जिले के वारासिवनी में रानी अवंतीबाई स्टेडियम में खेली जा रही राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के दूसरे दिन २८ मई की रात १८ मैच खेले गये। प्रतियोगिता के दूसरे दिन खेले गये मैच में अपनी प्रतिद्वंदी टीमों को हराकर आर.सी.सी भोपाल छिंदवाड़ा कार्पोरेशन देवास एकेडमी बालाघाट सागर जबलपुर कार्पोरेशन इंदौर कार्पोरेशन विदिशा हरदा कार्पोरेशन रीवा जिला रीवा कार्पोरेशन नर्मदा खेल एकेडमी भोपाल जबलपुर एकेडमी ग्वालियर जिला ने अपने-अपने मैच जीतकर प्रतियोगिता के अगले चक्र में प्रवेश किया।