Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
26-May-2023

गुरुवार को घोषित हुए हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में आरोही शर्मा ने मप्र में अठवा स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने 487 अंक प्राप्त किए। आरोही शर्मा सीहोर के ब्लू बर्ड स्कूल की छात्रा है। दसवीं में अर्पित सिलोरिया 485 अंक के दसवां स्थान वही दसवीं में महत्व मालवीय ने 485 अंक के साथ दसवां स्थान आया है। 12 क्लास में वाणिज्य समूह में सुहानी मेवाड़ा आत्मजा राजेश मेवाड़ा 471 अंक के साथ प्रदेश में 9 वा स्थान प्राप्त किया बच्चो में काफी खुशी है और उत्साह नजर आ रहा है हाई स्कूल की छात्रा आरोही शर्मा अपने विद्यालय ब्लू बर्ड स्कूल पहुंची तो विद्यालय प्रबंधन ने उनका स्वागत किया और मिठाई का वितरण भी किया गया आरोही ने कहां है कि उन्होंने सिर्फ विद्यालय में ही पढ़ाई की है और जो विद्यालय से उन्हें होमवर्क मिलता था वह उसकी पढ़ाई करती थी कोई ट्यूशन उन्होंने नहीं ज्वाइन की थी अपनी इस उपलब्धि का श्रेय उन्होंने अपने माता-पिता को दिया है आरोही ने बताया है कि वह आगे पढ़ाई करने के पश्चात डॉक्टर बनना चाहती हैं। इसी प्रकार पार्थ राठौर ने जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। पार्थ ने बताया कि वह स्कूल के अलावा 2 घंटे घर पर भी पढ़ाई करते है पार्थ का कहना है कि वह आगे पढ़ाई करने के पश्चात डॉक्टर बनना पसंद करेंगे। उल्लेखनीय है कि पार्थ शतरंज के संवाद स्तरीय खिलाड़ी भी हैं।