Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
24-May-2023

जबलपुर के रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में अतिथि विद्वान और छात्र के बीच झुमा-झपटी का वीडियो सामने आया है। दरअसल घटना मंगलवार देर शाम की है। जहां एग्रीकल्चर विभाग के ऋतिक तिवारी सहित दर्जनों छात्र अपनी मांग को लेकर विश्वविद्यालय पहुंचे थे। जहां देवेंद्र छात्रावास के वार्डन सहायक और कंप्यूटर विभाग के अतिथि विद्वान दीपेश मिश्र ने छात्र को चांटा मार दिया। जिसके बाद छात्र ने भी अतिथि विद्वान की कॉलर पकड़ ली। जिसका वीडियो अब सामने आया है। जबलपुर के बरगी विधानसभा में डूब क्षेत्र में आने वाले 16 गांव के ग्रामीणों को प्रशासन के द्वारा 2016 में विस्थापित किया गया थावही आज वही ग्रामीण बरगी विधानसभा के विधायक संजय यादव के साथ कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुँचे और पट्टे दिए जाने की मांग की जहाँ आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था की हजारों ग्रामीणों को शासन प्रशासन ने अपने स्वार्थ के लिए विस्थापित कर दिया और आश्वासन दिया की सभी विस्थापितो को पट्टे दिए जाएंगे लेकिन आज तक उन्हें पट्टे नही दिए गए देश की सबसे कठिन परीक्षा यूपीएससी को जबलपुर की रहने वाली एक साधारण परिवार की लड़की ने पास कर लिया है स्वाति शर्मा ने यूपीएससी में 15 वां स्थान हासिल किया है स्वाति शर्मा ने तीसरे टेस्ट में यूपीएससी को पास किया है स्वाति शर्मा बेहद साधारण परिवार से आती है स्वाति के पिता सतना में एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम करते हैं और मां हाउसवाइफ है जबलपुर के बरेला क्षेत्र के समस्या सरपंचों के द्वारा पीएम आवास की राशि बढ़ाए जाने को लेकर एक ज्ञापन सांसद राकेश सिंह को सौंपा है जहां सरपंच प्रतिनिधियों का कहना है कि केंद्र सरकार के द्वारा डेढ़ लाख रुपए की राशि पीएम आवास के लिए दी जाती है वहीं महंगाई के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में पीएम आवास के लिए दी जाने वाली राशि पर्याप्त नहीं है जिसको लेकर एक ज्ञापन जबलपुर लोकसभा सांसद राकेश सिंह को दिया गया है और मांग की गई है कि पीएम आवास में मिलने वाली राशि को बढ़ाया जाए। भोपाल से उमरिया जा रहे राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आज जबलपुर के डुमना विमानतल पर आत्मीय स्वागत किया गया । राज्यपाल और मुख्यमंत्री दोपहर लगभग 12.30 बजे भोपाल से वायुयान द्वारा डुमना पहुँचे थे । विमानतल पर कुछ देर रुकने के बाद उन्होंने हेलीकॉप्टर द्वारा उमरिया प्रस्थान किया । जबलपुर सांसद राकेश सिंह और विधायक अशोक रोहाणी ने मानस भवन पहुंचकर रोजगार मेला का शुभारंभ किया जिसमें काफी संख्या में लोग उपस्थित हुए। थाना मारोताल पुलिस ने ऑपरेशन सिकंजा के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों के साथ क्षेत्र के तीन निगारानी सुदा बदमाशो को गिरफ्तार किया है..अलग अलग हुई कार्रवाई में पुलिस ने तीनो आरोपीयो के पास से तीन फायर अर्म्स पिस्टल जप्त की है.. अधारताल थाना क्षेत्र के बदमाश नरेंद्र जयसवाल का घर प्रशासन द्वारा धराशाई कर दिया गया। पुलिस के अनुसार नरेंद्र जयसवाल और उसके बेटे का लंबा अपराधिक रिकॉर्ड है जिनके द्वारा अवैध रूप से शासकीय जमीन पर पक्का निर्माण कर लिया गया था।