धीरेंद्र शास्त्री की रामकथा का आदिवासियों में विरोध! बागेश्वर धाम के पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की बालाघाट जिले के परसवाड़ा में आज से शुरू हो रही दो दिवसीय वनवासी रामकथा का विरोध हो रहा है। आखिर क्या वजह है कि इस रामकथा को रुकवाने के लिए यहां के आदिवासी संगठन दो बार हाईकोर्ट में याचिका दायर कर चुके हैं? आदिवासियों का कहना है कि जिस जगह पर कथा हो रही है वो उनके आराध्य ‘बड़ा देव’ का स्थान है। ये पूरी तरह से आदिवासी क्षेत्र है। ये आयोजन आदिवासी संस्कृति पर अतिक्रमण है। इतने बड़े आयोजन के लिए ग्राम सभा की मंजूरी तक नहीं ली गई। ग्वालियर में बीच सड़क पर एक मनचले की पिटाई ग्वालियर में बीच सड़क पर एक मनचले की पिटाई का VIDEO सोशल मीडिया पर सामने आया है। इसमें एक महिला मनचले को चप्पलों से मारपीट कर रहे हैं। महिला का मनचले ने हाथ पकड़कर कमेंट किया था। जिसके बाद महिला ने मनचले को फटकारते हुए उसका मुंह पर चप्पल मारने शुरू कर दिया। सीएम शिवराज की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट CM शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की मीटिंग में कई फैसले लिए गए। नवगठित निवाड़ी जिले के लिए विभिन्न संवर्गों के कुल 12 में से 9 पदों को जिला टीकमगढ़ से रिडिप्लायमेंट से उपलब्ध कराने एवं 3 नवीन पदों के सृजन के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। प्रदेश में में आज तेज बारिश ग्वालियर-नर्मदापुरम भी भीगेंगे मध्यप्रदेश में एक्टिव वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (पश्चिमी विक्षोभ) की वजह से बुधवार को भोपाल ग्वालियर-नर्मदापुरम समेत 22 जिलों में मौसम बदला रहेगा। राजधानी में तेज बारिश होने के आसार है जबकि बाकी जगहों पर हल्की बारिश के साथ 50 से 60Km प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है।