Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
22-May-2023

जी 20 की अगली बैठक 25 से 27 मई ऋषिकेश के नरेंद्र नगर में आयोजित की जा रही है। इस बैठक को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड को जी-20 की तीन बैठकें करने की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। यूनेस्को क्लब दून वैली ईस्ट ने आज अपना एनुअल फंक्शन मनाया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर जस्टिस राजेश टंडन सीनियर एडवोकेट (सुप्रीम कोर्ट) एवं विराज डोगरा डीजीएम सर्कल हेड (पंजाब नेशनल बैंक) ने शिरकत की यूनेस्को क्लब के अध्यक्ष रामगोपाल ने बताया कि पिछले 26 वर्षों से निरंतर यूनेस्को क्लब दून वैली ईस्ट 60 परसेंट एवं उससे ज्यादा नंबर लाने वाले मेधावी छात्र एवं छात्राओं को हर वर्ष छात्रवृत्ति प्रदान करता है उन्होंने बताया कि जो छात्र एवं छात्राएं जरूरतमंद है यूनेस्को क्लब उनकी भी भरपूर सहायता करता है। वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात उत्तराखंड की जनता को जल्द ही मिलने जा रही है। जिसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने केंद्र सरकार के इस कदम को ऐतिहासिक बताया। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक आज डोईवाला के हिमालयन आयुर्वेद यूनिवर्सिटी पहुंचे जहां उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा की ओर सराहनीय पहल कर रही है। भाजपा कार्यकर्ता ने क्षेत्रीय भाजपा पार्षद पति पर उत्पीड़न के आरोप लगाते हुए गंगनहर पुलिस और एसडीएम रुड़की को शिकायत की है। आरोप है कि भाजपा पार्षद पति जानबूझकर उन्हें परेशान कर रहा है और मना करने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। पूरे प्रदेश भर में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रसाशन की कार्यवाही जारी है जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर में भी समय समय पर अवैध अतिक्रमण पर कार्यवाही की जा रही है वंही अब जसपुर के तीर्थनगर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने को लेकर सैकड़ो परिवारों को सिंचाई विभाग द्वारा नोटिस दिया गया है जिसके बाद लोगो को घर से बेघर होने का डर सताने लगा है