Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
22-May-2023

जबलपुर यातायात पुलिस इंटरसेप्टर वाहन की मदद से ओवर स्पीड वाहनों की पहचान कर रही है और उनके चालान भी काटे जा रहे हैं। इस इंटरसेप्टर वाहन में स्पीड रडार गन ध्वनि प्रदूषण मापक यंत्र काली फिल्म रीडर मीटर (टीन्ट मीटर) जी.पी.एस.और ब्रीथ एनेलाईजर लगा हुआ है।इन उपकरणों की मदद से इंटरसेप्टर वाहन तेज गति से चलने वाले ओवर स्पीड वाहनों बिना सीट बेल्ट बिना हेलमेट ट्रिपलिंग सवारी पर नजर रख सकता हैं तथा ऐसे वाहनों की नंबर प्लेट को पढ़ सकता है एवं वाहनों की नियम विरुद्ध गतिविधियों को वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। पनागर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। कार में घूमघूम कर आईपीएल का सत्ता खिलाया जा रहा था क्रिकेट सट्टा पुलिस ने दबिश देकर 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है। मौके से 1 लाख 25 हजार रुमोबाइल और कार जब्त आरोपियों से पूछाताछ की जा रही है। कांन्य कुब्ज वैश्य सभा घंटाघर सिंधी धर्मसाला मे 14 वा अखिल भारतीय सामूहिक विवाह परिचय महा सम्मेलन आयोजित हुआ पहले दिन 11 जोड़े शादी के लिए तैयार हुए। जबलपुर में 12 जून को प्रियंका गांधी के आगमन की तैयारियों को लेकर नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह जबलपुर पहुंचे हैं जहां कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ कार्यक्रम को लेकर तैयारी की गई। 2000 के नोट के बंद होने पर पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट का बयान सामने आया है। भनोट ने कहा कि बिना सोचे समझे बिना सलाह के लिया निर्णय लिया गया है। भनोट ने कहा कि अर्थशास्त्रियों से सलाह नहीं ली गई। केंद्र सरकार ने तुगलकी फरमान जारी किया है। जबलपुर के जिला चिकत्सालय अस्पताल विक्टोरिया में मानसिक रोगों से बचाव के लिए स्वस्थ मन स्वस्थ तन अभियान के तहत आज साइकिल रैली का आयोजन किया गया। जिसमें स्वस्थ मन और स्वस्थ तन के लिए लोगों को जागरूक किया गया। लेकिन साइकिल रैली में जनजागरूकता फैलाने के नाम पर जमकर खानापूर्ति देखने को मिली। साइकिल रैली महज 10 लोग ही साइकिल लेकर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक जबलपुर तुषार कांत विधार्थी द्वारा चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच के दौेेरान क्रिकेट का सट्टा खिलाने वाले सटोरियों की धरपकड हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारियों और सभी थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया है। थाना गोहलपुर बेलबाग और सिहोरा की टीम को क्रिकेट का ऑनलाईन सट्टा खिलाते हुये हुये 8 सटोरियों को रंगे हाथ पकडने मे महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।