प्रेमिका और उसके पिता को मारी गोली फिर किया सुसाइड MP के शाजापुर में प्रेमिका उसके पिता को गोली मारने के बाद पुलिस में आरक्षक ने ट्रेन से कटकर सुसाइड कर ली। घटना जिले के बेरछा गांव में रविवार देर रात 1 बजे की है। युवती के पिता की मौत हो गई जबकि उसे गंभीर हालत में इंदौर रेफर किया गया है। युवती के भाई को भी छर्रे लगे हैं। आरोपी सुभाष खराड़ी देवास जिले में पदस्थ था। भोपाल में रातभर खटिया पर सोए विधायक भोपाल के कोलार सिक्सलेन प्रोजेक्ट में रेस्ट हाउस के पास रहने वाले लोगों की शिफ्टिंग न किए जाने से नाराज कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा रातभर खटिया पर सोए। सोमवार सुबह वे चाय-बिस्कुट खाकर धरने से उठे। उन्होंने कहा कि 50 साल से गरीबों के पास पट्टे थे लेकिन उनकी झुग्गियां तोड़ दी गई। बावजूद उन्हें सही ढंग से शिफ्ट नहीं किया गया। धरने में रात में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह भी शामिल हुए थे। महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की इंदौर में सक्रियता चुनावी साल में भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की इंदौर में सक्रियता चौंका रही है। उन्होंने इसी कड़ी में 10 दिन का कैम्पेन चलाने का ऐलान कर दिया है।उन्होंने 20 मई को कहा कि इंदौर की इमेज जो गुंडागर्दी ड्रग्स नशा प्रवृत्ति जैसे असामाजिक तत्वों की वजह से बदल रही है यह सही नहीं है। सही दिशा देने के लिए आप सभी भागीदारी बनिए। इसके हम अपना इंदौर अभियान चलाएंगे। मुझे मिले 176 मार्क्स मगर मार्कशीट पर आ रहे सिर्फ 76 व्यापमं का नाम भले ही अब बदलकर कर्मचारी चयन मंडल हो गया है। मगर विवादों का नाता बरकरार है। बैरसिया स्थित गुनगा इलाके में रहने वाली हर्षिता गुप्ता ने 16 अप्रैल को पटवारी चयन परीक्षा (सहायक सम् परीक्षक एवं अन्य पद की संयुक्त परीक्षा ) भाग लिया। उन्होंने बताया कि मैंने पूरे आंसर दिए। जब मैंने ऑनलाइन परीक्षा पूरी की तब मुझे स्क्रीन पर 200 में से 176 नंबर प्राप्त हुए। ये नंबर परीक्षा खत्म होते ही उसी कम्प्यूटर स्क्रीन पर दिखा दिए जाते हैं लेकिन अब जबकि रिजल्ट जारी हुआ है तो उसके नंबर सिर्फ 76 आए हैं। मई में गर्मी से थोड़ी राहत टेम्प्रेचर लुढ़केगा प्रदेश में 2 सिस्टम एक्टिव हैं। इसके चलते मई में गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी। सोमवार दोपहर 2 बजे के बाद मौसम अचानक करवट बदलेगा। तेज हवा के साथ गरज-चमक के साथ बादल बरस सकते हैं।