Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
20-May-2023

नोट बंदी के बाद चलन में आए 2 हजार के नोट भी अब चलन से बाहर हो जायेंगे । दो हजार के नोट बंदी के फैसले का उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वागत किया है मुख्यमंत्री ने कहा प्रधानमंत्री जी ने कहा थी कालेधन को जड़ से समाप्त करेंगे आज उनके नेतृत्व में देश की इकोनामी में सुधार आया है। मुख्यमंत्र पुष्कर सिंह धामी केंद्रीय पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव एवं प्रदेश के वन मंत्री सुबोध उनियाल ने शनिवार को मोतीचूर रेंज में राजाजी नेशनल पार्क का भ्रमण किया। इस अवसर पर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के वन क्षेत्र से लाई गई एक बाघिन को राजाजी टाइगर रिजर्व के मोतीचूर वन क्षेत्र में बाड़े से छोड़ा गया इस अवसर पर प्रमुख सचिव आर. के सुधांशु प्रमुख वन संरक्षक अनूप मलिक मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक समीर सिन्हा उपस्थित थे। भाजपा मुख्यालय देहरादून में शुक्रवार देर शाम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की अध्यक्षता में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हुई। बैठक में महाजनसंपर्क अभियान के कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए तारीखों को मंजूरी दी गई। पार्टी ने संबंधित कार्यक्रमों को लेकर संयोजक भी नामित कर दिए हैं। भाजपा ने चुनाव की तैयारियों के क्रम में भाजपा कार्यकर्ता जून से जमीनी स्तर पर काम शुरू कर देंगे बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दावा किया कि अपने कार्यकर्ताओं के बूते भाजपा प्रदेश में लोकसभा की पांचों सीटें जीतकर हैट्रिक बनाएगी। IAS धीरज सिंह गबरियाल ने आज हरिद्वार के नये जिला अधिकारी का चार्ज संभाल लिया है। हरिद्वार के नई जिला अधिकारी आईएएस 2009 बैच के अफसर हैं।धीरज सिंह गबरियाल इस से पहले नैनीताल जिले के जिलाधिकारी के पद पर कार्यरत थे। नवनियुक्त जिलाधिकारी ने कहा कि मेरे लिए बड़े ही सौभाग्य की बात है कि आज धर्म नगरी में पदभार ग्रहण करने का अवसर मिला है। जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर में हाइकोर्ट के आदेशों के बाद लगातार अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर चलाया गया जसपुर क्षेत्र में मुख्य बाजार में उपजिलाधिकारी जसपुर के नेतृत्व में नगर पालिका प्रशासन व पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही की गई जिसमें नगर पालिका प्रशासन द्वारा नाले पर बनाई गई दो मंजिला बिल्डिंग को भी आज ध्वस्त कर दिया गया