जबलपुर इस बार बे मौसम बारिश किसानों पर कहर बनकर टूटी जहाँ किसानों की प्याज बारिश की वजह से खराब हो गई वही बचीकुची प्याज लेकर किसान अपनी फसल की लागत निकालने मंडी पहुँचे तो प्याज की स्तिथि देख व्यापारीयो ने किसानों की प्याज लेने से मना कर दिया जिसके बाद किराया भाड़ा लगाकर आए पीड़ित किसानों ने मजबूरन अपनी प्याज को मंडी की सड़कों पर फेकना पड़ा वही किसानो ने शासन प्रशासन से खराब हुई फसल को लेकर मुआवजे की मांग की है। खमरिया थाना अंतर्गत कैलाश धाम मार्ग पर गूरूवार की देर रात एक बदमाश की सिर में पत्थर पटक कर निर्मम हत्या से सनसनी का माहौल निर्मित हो गया। स्थानीय जनों ने तत्काल ही घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल भेज दिया है। जबलपुर में सराफा व्यापारी के साथ हुई सनसनीखेज लूट का जबलपुर पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से लूट के 30 लाख के सोने-चांदी के जेवरात सहित 50 हजार रूपए नगद जब्त करने की कार्रवाई की गई हैं। दरअसल मामला 11 मई की रात भेड़ाघाट थाना क्षेत्र स्थित तेवर का हैं। जहां आरोपियों ने सराफा व्यापारी को मोटरसाइकिल से गिरा दिया था और चाकू मारकर आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया था। जबलपुर के नगर निगम कार्यालय के परिषर में उस समय हड़कंप का माहौल निर्मित हो गया जब एक युवक की लाश निगम कर्मचारियों ने परिषर में पड़ी हुई देखीजिसके बाद आनन फानन में ओमती पुलिस को सूचित किया गया वही सूचना पर पहुँची पुलिस ने मौके पर पहुँचकर परिषर में पड़ी युवक की लाश का पंचनामा कार्यवाही करते हुए मर्ग कायम कियावही पुलिस ने युवक की शिनाख्ती के प्रयास करते हुए निगम कर्मियों से पूछताछ की गई दो दशकों से सत्ता में जमें भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ता अब बेलगाम हो चले हैं जबलपुर में यह नेता अब भूमाफिया बन चुके हैं जो सत्ता की धौंस दिखाकर गरीबों की जमीन हड़पने का काम कर रहे हैं ऐसा ही मामला आज घमापुर थाना क्षेत्र में उस समय देखने को मिला जब जनता दल यू से भाजपा में आए नेता सोनी मास्टर द्वारा अवैध रूप से एक जमीन पर कब्जा किया जा रहा था। जमीन पर कब्जा होते देख जब स्थानीयजनों ने इसका विरोध किया तो भाजपा नेता उसके बेटे और उसके गुर्गों द्वारा उनके साथ जमकर मारपीट की गई। इस मारपीट में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए जिनका इलाज जिला अस्पताल विक्टोरिया में किया जा रहा है। जबलपुर शुक्रवार की सुबह गुलौआ तालाब पार्क में बुजुर्गों पर तलवार चाकू से हमला करने वाले 8 आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने आज कोर्ट में पेश किया जहां से सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया। कोर्ट से हंसते हुए सभी आरोपी निकले इन्हें देखकर ऐसा लग रहा था जैसे कि इन्हें अपराध करने का पछतावा भी नही है। पुलिस ने सभी आठों आरोपियों को कोर्ट से जेल तक पैदल ले गए। #jabalpurmadhyapradesh #jabalpurcrime #crime_news #jabalpurpolice #RBINEWS