Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
20-May-2023

संकल्पों पर विपक्ष ने किया हंगामा | EMS TV 20-May-2023 भोपाल नगर निगम की बैठक शनिवार को आईएसबीटी सभागार में संपन्न हुई । परिषद की मीटिंग में पार्षद निधि एमआईसी के संकल्पों और फ्री पार्किंग में शुल्क वसूलने को लेकर जमकर हंगामा हुआ। कांग्रेसी पार्षदों ने अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी की दो बार कुर्सी घेरी। पार्षद निधि के मामले में अध्यक्ष सूर्यवंशी ने कहा कि पार्षद निधि पर अंकुश लगाना गलत है। इसी बीच बीजेपी और कांग्रेस पार्षद आमने-सामने हो गए। एमआईसी मेंबर रविंद्र यति इसी मुद्दे पर बात करने उठे तो अध्यक्ष से उनकी हल्की नोंकझोंक हो गई। इसके बाद अध्यक्ष सूर्यवंशी ने मीटिंग को कुछ देर के लिए स्थगित कर दिया। प्रश्नकाल के दौरान पार्षद योगेंद्र सिंह गुड्‌डू चौहान ने फ्री पार्किंग के बाद भी शुल्क वसूल करने का मुद्दा उठाया। इस पर अध्यक्ष ने संबंधित का टेंडर कैंसिल कर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। अध्यक्ष सूर्यवंशी ने कहा कि जहां-जहां फ्री पार्किंग है वहां पर बोर्ड लगाया जाए। बावजूद लोगों से पार्किंग शुल्क वसूला जाता है तो जोनल अधिकारी जिम्मेदार होंगे । #NAGARNIGAMBHOPAL #BHOPALNEWS #hindinews