Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
20-May-2023

भोपाल शहर को झीलों की नगरी कहा जाता है । लेकिन इसकी सुंदरता में गुमटी माफिया ने बदनुमा दाग लगा दिया है । और यह गुंटी माफिया कोई और नहीं बल्कि वार्ड 34 से निर्दलीय पार्षद पप्पू विलास है । पार्षद पप्पू विलास ने अपने रसूख का इस्तेमाल करते हुए उसके वार्ड में अलग-अलग जगहों पर करीब 35 गुमटियां रखवा दी हैं इतना ही नहीं गुमटी रखवानी की एवज में उसने दुकानदारों से मोटी रकम भी वसूली है और यह वसूली हर महीने जारी है । ये हम नहीं कह रहे हैं बल्कि नगर निगम भोपाल में की गई शिकायत से इसका खुलासा हुआ है जिसमें आवेदक विनय सिंह पूर्व पार्षद सुषमा साहू भाजपा नेता दीपक शर्मा ने लिखित में शिकायत की है । इस शिकायत पर नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने संज्ञान लेते हुए इस तरह का कृत्य करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एफ आई आर दर्ज कराने की बात कही है । #bhopalnews #nagarnigam #kisansuryavanshi #BJP