Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
20-May-2023

विजयवर्गीय ने दिग्विजय-कमलनाथ को बुढ़ऊ कहा कांग्रेस बोली विजयवर्गीय का चेहरा पशुतुल्य कांग्रेस बोली कैलाश विजयवर्गीय का चेहरा पशुतुल्य भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और कमलनाथ को बुढ़ऊ कहा। उन्होंने शुक्रवार को भोपाल में हुई कार्यसमिति की बैठक ये टिप्पणी की। इस पर शनिवार को महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष नूरी खान ने शनिवार सुबह 8.44 बजे ​विजयवर्गीय के फोटो के साथ ट्वीट में लिखा- उम्र होने पर भी दिग्विजय और कमलनाथ के चेहरे पर गजब की रौनक है लेकिन कैलाश जी आप जो खुद को जवान समझ रहे हो कभी आईना गौर से देखना। आपका चेहरा पशुतुल्य हो गया है और मुझे ये भी बताने की जरूरत नहीं है कि मैंने आपकी तुलना कौन से पशु से की है तस्वीर में साफ दिख रहा। जरा फेस योगा करिए आराम मिलेगा। कांग्रेस नेताओं ने जिलाध्यक्ष देवेंद्र शर्मा को अपने इस्तीफा सौंपे दिए ग्वालियर में दक्षिण विधानसभा से कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक से नाराज वार्ड-52 के मंडल अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह राजपूत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उनके साथ 15 अन्य कांग्रेस पदाधिकारियों ने भी अपने पद से इस्तीफे दे दिए। वे शुक्रवार रात ग्वालियर रेलवे स्टेशन पहुंचे। यहां पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह जिलाध्यक्ष देवेंद्र शर्मा को अपने इस्तीफा सौंपे दिए। पुष्पेंद्र का कहना है कि कई सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान विधायक प्रवीण पाठक ने उन्हें अपमानित किया। नौतपा का आगाज पिछले साल की तरह इस बार भी ठंडा रहेगा 25 मई से शुरू हो रहे नौतपा का आगाज पिछले साल की तरह इस बार भी ठंडा रहेगा। प्रदेश में 22 मई से फिर हल्की बारिश का दौर शुरू होगा। आंधी-पानी का मौसम नौतपा के अगले तीन-चार दिन तक बना रहेगा। बड़वानी में एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी बड़वानी में एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक सवार पति पत्नी और उनके बेटे की मौके पर मौत हो गई। तीनों के शव निजी वाहन और एंबुलेंस की मदद से सेंधवा सिविल अस्पताल पहुंचाए गए। हादसे के बाद चालक कार छोड़कर भाग गया। पुलिस ने कार जब्त कर ली है।