दिल्ली और देहरादून के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन होने जा रहा है जिसको लेकर उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधरी देहरादून पहुंचे जहां उन्होंने देहरादून व हर्रावाला रेलवे स्टेशन व साथ ही डोईवाला रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से देहरादून रेलवे स्टेशन के मौजूदा हालातों पर भी चर्चा की। साथ ही ट्रेन की रूपरेखा समय सीमा समेत अन्य शेड्यूल के बारे में जाना। बताया जा रहा है कि जल्दी देहरादून से नई दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू की जा सकती है। हालांकि अभी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्दी ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे सुप्रीम कोर्ट ने कर्मचारियों के विशेष याचिका को निरस्त कर दिया। बता दें कि इससे पहले नैनीताल हाईकोर्ट ने भी विधानसभा कर्मचारियों को बर्खास्त करने के विधानसभा सचिवालय के आदेश को सही ठहराया था। बर्खास्त कर्मचारियों की ओर से दायर विशेष अनुग्रह याचिका (एसएलपी) को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है। इससे बर्खास्त कर्मचारियों को झटका लगा है उत्तराखंड विधानसभा में नियमों के विरोध तदर्थ नियुक्तियों के संबंध में आज उच्चतम न्यायालय ने पुनः उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण के फैसले को सही ठहराते हुए बर्खास्त कर्मचारियों द्वारा दाखिल याचिका (SLP) को मात्र डेढ़ मिनट की सुनवाई में निरस्त कर दिया सरोवर नगरी नैनीताल व उसके आसपास दिल्ली से घूमने पहुंचे पर्यटक दंपति की मर्सिडीज कार में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई जिसके बाद आग जलकर पूरी तरह से खाक हो गई उक्त कार दिल्ली निवासी रोहित अपने दोस्त से मर्सिडीज कार मांग कर नैनीताल समेत आसपास के क्षेत्र पहुंचे थे सरोवर नगरी नैनीताल से 22 किलोमीटर दूर भीमताल में यह घटना घटी जिसकी सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को व फायर स्टेशन को दे दी गई थी। आज प्रातः 6 बजे भारतीय वायु सेना के विशेष विमान से सूडान में फंसे नागरिकों को दिल्ली लाया गया है इसमें उत्तराखंड के दो निवासी अनिल कुमार और अमित कुमार भी हैं। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर इनके गंतव्य स्थान ( देहरादून और हल्द्वानी) के लिए व्यवस्था की गई है। दोनों लोगों द्वारा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया गया। अब तक सूडान से उत्तराखंड के 30 नागरिक वापिस आ चुके है। बीते दिन एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने क्लेमेंट टाउन थाना क्षेत्र में हुई फर्जी दस्तावेजों के जरिए साडे ₹4 की ठगी करने के मामले का खुलासा किया था । इस मामले में कांग्रेस नेता विजय सारस्वत का नाम सामने आने के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि अगर आरोपों की पुष्टि हुई तो पार्टी की ओर से नेता पर कार्रवाई की जाएगी जिसको लेकर अब भाजपा कांग्रेस पर हमला हो गयी है। इस मामले में भाजपा प्रवक्ता हनी पाठक ने कहा कि जब भाजपा में कोई एसा मामला आता है तो कांग्रेस चिल्लाना शुरु कर देती है लेकिन खुद के मामले मेन सन्नाटा क्यों।