Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
19-May-2023

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अधिकारी कर्मचारियों को गुमराह कर रहे हैं इतना ही नहीं उनके द्वारा आंदोलनों को कुचलने के लिए समितियों का गठन कर दिया जाता है और कई महीनों तक कर्मचारियों की मांगों का कोई निराकरण नहीं होता । यह गुमराह करने की राजनीति अब नहीं चलेगी यह चेतावनी मध्य प्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी महासंघ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को दी है उन्होंने राजधानी भोपाल की नीलम पार्क में अनिश्चितकालीन हड़ताल करते हुए यह चेतावनी दी है । राजधानी में धरना प्रदर्शन कर अपनी आवाज बुलंद करते हुए महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष बीएस चौहान ने बताया कि पिछले कई वर्षों से वेतनमान सहित अन्य मांगों को लेकर शासन प्रशासन से लगातार गुहार लगाई जा रही है बावजूद इसके तने वर्ष बीतने के बावजूद भी उनकी मांगों का कोई निराकरण नहीं हुआ है इतना ही नहीं जब भी महासंघ द्वारा कोई आंदोलन किया धरना प्रदर्शन किया जाता है तो सरकार की ओर से सिर्फ आश्वासन दिया जाता है इतना ही नहीं पिछली बार जब उग्र आंदोलन किया गया था तो सरकार की तरफ से एक समिति का गठन कर दिया गया था लेकिन आज तक उस समिति ने कर्मचारियों की मांगों का कोई निराकरण नहीं किया इसलिए आप महा संघ से जुड़े करीब 5000 कर्मचारियों ने एक साथ सामूहिक इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है महासंघ के द्वारा किए गए इस ऐलान से सरकार की नींद उड़ गई है ।