विगत दिनों भोपाल के एक कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी मध्य प्रदेश के चुनाव प्रभारी विधायक बीएस जून द्वारा एक कार्यक्रम संचालित किया जा रहा था इसी कार्यक्रम के दौरान मध्य प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री कमल पटेल द्वारा आम आदमी पार्टी के मंच पर पहुंचकर आम आदमी पार्टी के प्रभारी विधायक बीएस जून को बीच में ही रोकते हुए कहा गया कि कि अगर आप ने किसानों के मुद्दे पर बोला तो में आपको मंच से नीचे उतार दूंगा जिस के विरोध में गुरुवार को आम आदमी पार्टी द्वारा सागर के सुरखी विधानसभा के राहतगढ़ में बस स्टैंड के पास मंत्री कमल पटेल और सीएम शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं की मांग थी कि कृषि मंत्री कमल पटेल म माफी मांगे इस मौके पर आम आदमी पार्टी के लोकसभा प्रभारी सनमान सिंह राजपूत जिला अध्यक्ष अभिषेक अहिरवार लोकसभा सचिव दीपक अहिरवार प्रवीण लोधी राजकुमार लोधी कोषाध्यक्ष राजेश पटेल लोकसभा सेक्रेटरी सुरेश गुप्ता एडवोकेट अमर चौधरी कल सेल के अध्यक्ष ब्रज भूषण पंडित किसान नेता जगविंदर सिंह भोगल उपेंद्र मिश्रा पुष्पेंद्र राजपूत बंटी पाराशर के अलावा सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।