Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
19-May-2023

इंस्टाग्राम पर चल रहा था लाइव बंद अचानक हुआ तेज धमाका तीन की मौत MP के उज्जैन में सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौत से ठीक पहले का वीडियो सामने आया है। चार युवक तेज रफ्तार कार में शराब के जाम छलकाते और सिगरेट पीते हुए जमकर मस्ती करते दिख रहे हैं। वे दोस्तों के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव भी थे। कार पीछे से ट्रॉले में घुस गई। अचानक तेज धमाका हुआ और लाइव बंद हो गया। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर है। प्रदेश में बारिश के दो सिस्टम फिर एक्टिव हो गए प्रदेश में बारिश के दो सिस्टम फिर एक्टिव हो गए हैं। इस कारण प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम बदला हुआ है। हवा की स्पीड भी काफी तेज है। नौतपा के शुरुआत तीन-चार दिन भी हल्की बारिश हो सकती है। नौतपा की शुरुआत 25 मई से हो रही है। दाे माह के अंदर 3 अफ्रीकी चीतों की मौतों पर चिंता जताई सुप्रीम कोर्ट ने मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में दाे माह के अंदर 3 अफ्रीकी चीतों की मौतों पर चिंता जताई है। जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस संजय करोल की पीठ ने कहा कि एक्सपर्ट रिपोर्ट से लगता है कि चीतों की बड़ी आबादी के लिए कूनो में पर्याप्त स्थान और संसाधन नहीं हैं इसलिए केंद्र सरकार काे दूसरे पार्क या सेंचुरी में चीतों की शिफ्टिंग पर विचार करना चाहिए। भाजपा ने बब्बू को कारण बताओ नोटिस थमा दिया भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा पर गुरुवार शाम को गंभीर आरोप लगाने वाले पूर्व मंत्री और जबलपुर पश्चिम से विधायक रहे हरेंद्रजीत सिंह ने रात में यू-टर्न ले लिया। उन्होंने माफी मांगते हुए कहा कि मैंने अपनी हत्या किए जाने की आशंका के आरोप गुस्से में लगाए थे। मैं अपने शब्द वापस लेता हूं। हालांकि भाजपा ने बब्बू को कारण बताओ नोटिस थमा दिया है।