Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
18-May-2023

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में ‘‘पैच रिपोर्टिंग एप’’ का शुभारम्भ करते हुए कहा कि इस एप के माध्यम से प्रदेश की सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त करने में काफी मदद मिलेगी। उन्होंने लो.नि.वि के उच्चाधिकारियों को एप के माध्यम से प्राप्त शिकायतों की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। इस मोबाइल एप के माध्यम से अब कोई भी व्यक्ति अपने आसपास सड़कों पर पाए जाने वाले गड्ढों की फोटो खींचकर पूरी जानकारी के साथ अपनी शिकायत दर्ज कर सकता है महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकासखाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों और खेल मंत्री रेखा आर्या अपने उत्तरकाशी जिला भ्रमण के दौरान यमनोत्री के बाद गंगोत्री धाम पहुंचीजहां मंत्री रेखा आर्या ने मॉ गंगा की विधिवत पूजा अर्चना की साथ ही उन्होंने देश एवं प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की।कैबिनेट मंत्री ने इस दौरान गंगोत्री धाम में आये श्रद्धालुओं के साथ बातचीत की और उनका हालचाल जाना।उन्होंने श्रद्धालुओं से चारधाम यात्रा को लेकर फीडबैक भी लिया जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर के गांव निवारमंडी में हाई कोर्ट के आदेशों के बाद उपजिलाधिकारी जसपुर के नेतृत्व में अवैध अतिक्रमण पर गरीब गुरबाओ के मकानो पर चला बुलडोजर वंही अतिक्रमण की कार्यवाही के दौरान भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा अपना आशियाना टूटता देख दो महिलाओं की हालत हुई खराब सरकारी चिकित्सालय में भर्ती कराया।हाईकोर्ट ने निवारमंडी गांव में चार खसरों में जितने भी अवैध अतिक्रमण है उन्हें हटाने के निर्देश दिए गए थे उसी के क्रम में कार्यवाही की गई प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने अपने शासकीय आवास में शहद उत्पादन के लिए स्थापित किए गए मधुमक्खी के बक्सों से शहद निकाला। उन्होंने इस कार्य के तकनीकी विशेषज्ञों से शहद उत्पादन की प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने जानकारी दी कि दो माह पूर्व लगाए गए 10 बक्सों से लगभग 40 किलोग्राम शहद निकाला गया और आज दूसरी बार इन्ही बॉक्सेज़ से 25 क्रिगा शहद निकाला गया। उत्तराखंड सरकार ने उत्तराखंड में अरबों रुपये की शत्रु संपत्ति को कब्जों से मुक्त कराने की मुहिम जारी कर दी है केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पिछले दिनों सरकार को राज्य में ऐसी 69 संपत्तियों के होने की सूची सौंपी थी अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा कि जिलाधिकारियों ने इन संपत्तियों की पहचान कर ली है जिलाधिकारियों की ओर से कब्जे छुड़ाने की कार्रवाई के तहत नोटिस चस्पा किए जा रहे हैं नैनीताल में होटल मेट्रो पॉल परिसर भी शत्रु संपत्ति है जिस पर बड़ी संख्या एक समुदाय के लोग वास कर रहे हैं जिला प्रशासन ने इस संपत्ति को खाली करने का नोटिस जारी कर दिया है। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला सपरिवार आज बृहस्पतिवार प्रात: बदरीनाथ एवम केदारनाथ धाम दर्शन को पहुंचे प्रात: काल उन्होंने भगवान केदारनाथ के दर्शन किये। केदारनाथ मंदिर परिसर में श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी)के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने उनको भगवान केदारनाथ जी का प्रसादभस्म रूद्राक्ष माला भेंट की। इस अवसर मंदिर समिति मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह यात्रा मजिस्टेट योगेश मेहरा तथा कार्याधिकारी आरसी तिवारी मौजूद रहे।